गया: इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड न मिलने से छात्रों ने गया कॉलेज, समाहरणालय, गया कॉलेज के प्राचार्य आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया. लेकिन इस दौरान एक ऐसी घटना हो गयी, जिसने छात्र नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर दिया.
हुआ यूं कि आक्रोशित छात्र जब गया कॉलेज के प्राचार्य के आवास पर पहुंचे, तो वहां गया कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष नितिन कुमार और उपाध्यक्ष दीपचंद गुप्ता आपस में भिड़ गये. अध्यक्ष के समर्थकों ने उपाध्यक्ष की पिटाई कर दी. हालांकि, इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत नहीं की गयी है. गौरतलब है कि नितिन कुमार व दीपचंद गुप्ता दोनों ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्य हैं.
संगठन करेगा कार्रवाई
इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक डॉ रूपेश कुमार ने बताया कि यह घटना बेहद शर्मनाक है. संगठन इसे गंभीरता से लेगी. जल्द ही बैठक कर अनुशासनहीनता के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने अनुशासन के लिए जाना जाता है, ऐसे में छात्र प्रतिनिधियों की अनुशासनहीनता से संगठन की छवि धूमिल हो सकती है.