बोधगया: बोधगया में आगामी जनवरी में आयोजित होने जा रही कालचक्र पूजा में शामिल होने के लिए विभिन्न देशों व राज्यों से आने वाले करीब सवा दो लाख श्रद्धालुओं के लिए बोधगया में आवासन की व्यवस्था तैयार है. श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने की स्थिति में उन्हें ठहराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के लिए स्कूलों व अन्य स्थलों को भी चिह्नित किया जा रहा है.
शनिवार को आयोजन की तैयारी को लेकर की गयी समीक्षा बैठक में डीएम ने सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराने पर काम कर रही विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि व्यवस्था में कोताही किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बोधगया में पूजा के दौरान निर्वाध रूप से 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए इंडिया पावर के पदाधिकारियों को हिदायत दी. साथ ही, बोधगया के विभिन्न मुहल्लों में कराये गये सीवरेज व जलापूर्ति के लिए बिछाये गये पाइपों के कारण खराब हो चुकी सड़कों को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश बुडको के पदाधिकारियों को दिया.