Advertisement
अब लोगों के घर तक चल कर जायेंगे रुपये
गया : वैसे लोग जिनकी पहुंच एटीएम तक नहीं हो पा रही है या फिर काम की व्यस्तता की वजह से एटीएम तक नहीं जा पा रहे है. उन लोगों के लिए अब मोबाइल एटीएम की व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार को स्टेट बैंक आॅफ इंडिया व पंजाब नेशनल बैंक ने यह सेवा शुरू की. […]
गया : वैसे लोग जिनकी पहुंच एटीएम तक नहीं हो पा रही है या फिर काम की व्यस्तता की वजह से एटीएम तक नहीं जा पा रहे है. उन लोगों के लिए अब मोबाइल एटीएम की व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार को स्टेट बैंक आॅफ इंडिया व पंजाब नेशनल बैंक ने यह सेवा शुरू की. दोनों बैंकों ने एक-एक मोबाइल एटीएम वैन को रवाना किया. पंजाब नेशनल बैंक की मोबाइल एटीएम शहरी इलाकों में रहेगा, वहीं स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की मोबाइल एटीएम ग्रामीण इलाकों में जा कर लोगों को पैसे मुहैया करायेगी. एसबीआइ मोबाइल एटीएम को राजभाषा कार्यान्वयन समिति के उप निदेशक अजय मल्लिक ने रवाना किया. वहीं दूसरी ओर पीएनबी की मोबाइल एटीएम को पीएनबी के उप महाप्रबंधक विनय कुमार सिंह ने रवाना किया.
एक बार में निकाल सकेंगे 2000 रुपये : मोबाइल एटीएम में एक बार में 2000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे. इसके लिए व्यक्ति को गाड़ी के पास जा कर अपना एटीएम कार्ड स्वैप करना होगा. इसके बाद वह अपना कोड डालेंगे. पैसे निकासी की रसीद उन्हें मिल जायेगा. इसे दिखा कर वह गाड़ी में बैठे कर्मचारी से रुपये ले लेंगे. बैंक के वरीय अधिकारियों ने बताया कि इन गाड़ियों में एक बार में 50 हजार रुपये दिये जायेंगे. जहां पैसे खत्म हो जायेंगे,मोबाइल एटीएम वहां के नजदीकी शाखा में जा कर फिर से पैसे कलेक्ट कर लेगी.
ग्रामीण क्षेत्रों में जायेगी एसबीआइ की गाड़ी : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि एसबीआइ मोबाइल एटीएम को ग्रामीण इलाकों में भेजा जा रहा है. शुक्रवार को गाड़ी बोधगया व बकरौर के इलाकों में भेजी गयी. शनिवार को इसे मानपुर व वजीरगंज के गांवों में भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि ग्राहक किसी भी बैंक के हो, वह अपने कार्ड का प्रयोग कर सकेंंगे. अधिकारियों ने बताया कि इसकी अगर और जरूरत महसूस हुई तो गाड़ियों की संख्या बढ़ा दी जायेगी.
शहरी क्षेत्र में पीएनबी की होगी सेवा :पंजाब नेशनल बैंक अपना मोबाइल एटीएम सेवा शहरी क्षेत्र के लिए रख रहा है. उप महाप्रबंधक विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था खास कर उन लोगों के लिए है , जो कामकाजी हैं और एटीएम के बाहर घंटों लाइन में नहीं लग सकते. श्री सिंह ने बताया कि मोबाइल एटीएम को सरकारी कार्यालय,मेडिकल काॅलेज व अन्य ऐसी जगहों पर भेजा जायेगा,जहां कि लोगों को तुरंत पैसों की जरूरत हो. उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में फिलहाल सभी एटीएम काम कर रही हैं. अगर जरूरत हुई तो वहां भी गाड़ी भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement