गया: गैर लाइसेंसी दवा दुकानों को चिह्न्ति करने व कैंप लगा लाइसेंस निर्गत कराने के लिए बुधवार से गया जिला दवा विक्रेता संघ ने बेलागंज से अपने अभियान की शुरुआत की. बैठक में लाइसेंस के लिए इच्छुक गैर लाइसेंसी दुकानदारों को पांच दिनों के अंदर आवश्यक कागजात की व्यवस्था करने को कहा गया. इस दौरान सभी लाइसेंसी दुकानदारों ने संघ की पहल की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
बैठक में गया जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव रवि कुमार उर्फ गुड्डू ने कहा कि लाइसेंस के लिए पासपोर्ट साइज की छह रंगीन फोटो, आवासीय प्रमाण, मतदाता पहचानपत्र, योग्यता प्रमाणपत्र, आचरण प्रमाणपत्र, रेिफ्रजेटर की रसीद, दुकान का नक्शा (न्यूनतम 108 वर्गफीट), दुकान का इकरारनामा, मकान की रसीद व फार्मासिस्ट का प्रमाण पत्र की जरूरत होती है.
आगामी मंगलवार को दुकानदारों से आवेदन पत्र व कागजात संग्रह किये जायेंगे. आवेदन जमा लेने के बाद संघ का एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी से मिलेगा और उनसे लाइसेंस निर्गत करने के लिए कैंप लगाने का अनुरोध करेगा. बैठक में दवा विक्रेताओं की अन्य समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने की. सचिव धर्मेद्र कुमार, संगठन सचिव शिवेंद्र कुमार, अनिल कुमार माथुरी व जिला कार्यकारिणी सदस्य अमरेंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे.