गया: भाजपा के गैर परंपरागत ऊर्जा के राष्ट्रीय सह संयोजक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने रेल बजट को विकास विरोधी व चुनावी घोषणा पत्र की तरह बताया है.
उन्होंने कहा कि रेल बजट में बिहार के लिए कोई नयी बात नहीं होना निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि देश में आये दिन ट्रेन में आग लगने से जान-माल की हानि हो रही है.
लेकिन, सरकार की ओर से इनकी रोकथाम के लिए एक भी उपाय करने की बात नहीं कही गयी. रेलवे में हजारों कर्मचारियों का पद खाली है, लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें भरे जाने को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की. उन्होंने रेल बजट को देश के लोगों के लिए छलावा बताया.