22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइडी बदल-बदल कर नोट चेंज करनेवालों पर कसा शिकंजा

गया : 500 व 1000 के नोट बंद हो जाने के बाद विभिन्न बैंकों में बार-बार आइडी चेंज कर नोट एक्सचेंज करानेवालों के लिए मुसीबत हो सकती है. रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया द्वारा जारी निर्देश में सभी बैंकों को अपने-अपने ब्रांच के सीसीटीवी फुटेज को स्टोर करने को कहा गया है. इसी के माध्यम से […]

गया : 500 व 1000 के नोट बंद हो जाने के बाद विभिन्न बैंकों में बार-बार आइडी चेंज कर नोट एक्सचेंज करानेवालों के लिए मुसीबत हो सकती है. रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया द्वारा जारी निर्देश में सभी बैंकों को अपने-अपने ब्रांच के सीसीटीवी फुटेज को स्टोर करने को कहा गया है. इसी के माध्यम से उन लोगों पर शिकंजा कसा जायेगा,जो बार-बार आइडी बदल कर नोट एक्सचेंज करा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक बीते सात दिनों में अधिकतर बैंकों की शाखाओं में कई लोगों ने आइडी बदल-बदल कर 500 व 1000 के नोटों को एक्सचेंज कराये हैं. सूचना यह भी है कि कुछ लोगों ने इसे कमाई का जरिया भी बना लिया है. लोगों से पैसे एक्सचेंज कराने के नाम पर प्रति हजार रुपये कमीशन लिये जा रहे हैं. ऐसे लोग पैसे इकट्ठा कर रहे हैं और फिर आइडी बदल-बदल कर एक्सचेंज करा रहे हैं. अनौपचारिक बातचीत में शहर के कई बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने भी इसे स्वीकारा किया कि एक ही व्यक्ति एक दिन में कई बार आइडी बदल कर नोट एक्सचेंज करा रहा है.

ट्रांजेक्शन टाइमिंग से मिलेगा आइडी का ब्योरा : आरबीआइ के निर्देश पर किसी भी बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच हो सकती है. इसमें उन सभी लोगों को चिह्नित किया जा सकेगा, जिन्होंने कई बार रुपये एक्सचेंज कराये हैं. फुटेज के ही आधार पर इन लोगों द्वारा की गयी लेन-देन की जानकारी निकाली जा सकेगी. ट्रांजेक्शन टाइमिंग के अनुसार प्रयोग किये गये आइडी का भी ब्योरा मिल जायेगा. इसके बाद अगर अधिकारियों को उक्त व्यक्ति द्वारा फर्जीवाड़ा या फिर गलत तरीके से पैसे एक्सचेंज कराने की पुष्टि हुई तो उसे पकड़ा जायेगा.
स्याही सिस्टम ने लगायी लगाम
16 नवंबर से नोट एक्सचेंज के वक्त बैंक कर्मचारी लोगों के अंगुली पर काली स्याही का निशान लगा रहे हैं. इस सिस्टम के लागू होते ही बैंकों में भीड़ अचानक से कम हो गयी है. अधिकारी भी मान रहे हैं कि यह उपाय बहुत हद तक नोट एक्सचेंज में कमिशन लेने वाले गिरोह को रोकने में मददगार साबित हो रहा है. काली स्याही लग जाने के बाद दोबारा नोट एक्सचेंज कराना मुश्किल होगा.
1000 पर 100 से 200 तक का कमीशन फिक्स
प्रत्यक्ष तौर पर तो कोई भी व्यक्ति इस बात को स्वीकार नहीं कर रहा है. लेकिन, सूत्रों की मानें तो इन छह दिनों में आइडी बदल कर लोगों के पैसे एक्सचेंज कराने का धंधा भी खूब चला. शहर में कई ऐसे गिरोह सक्रिय हो गये. वैसे लोग जिनके पास अधिक संख्या में 1000 व 500 के नोट थे,उन लोगों ने ऐसे ही गिरोह के लोगों की मदद से अपने पैसे बदलवाये. इसके लिए प्रति 1000 रुपये पर 100 से 200 रुपये तक का कमीशन फिक्स था. सीसीटीवी फुटेज की जांच होने पर ऐसे लोगों की भी जांच हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें