Advertisement
180 पाउच शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार
गया: जीआरपी की टीम ने छापेमारी कर गुरुवार को बागेश्वरी गुमटी के पास से 180 पाउच देशी शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि प्रतिदिन लोगों से शिकायतें मिल रही थीं कि बागेश्वरी गुमटी के पास शाम से शराब बिकनी शुरू हो जाती है. पुलिस ने त्वरित […]
गया: जीआरपी की टीम ने छापेमारी कर गुरुवार को बागेश्वरी गुमटी के पास से 180 पाउच देशी शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि प्रतिदिन लोगों से शिकायतें मिल रही थीं कि बागेश्वरी गुमटी के पास शाम से शराब बिकनी शुरू हो जाती है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमटी के पास एक झोंपड़ी में शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिलाएं बैरागी स्थित वार्ड नंबर एक की लुबी देवी व मारलही देवी बतायी जाती हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों पड़ोसी हैं. झारखंड से शराब लाकर बेचती थीं. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
शराब मामले में अब तक सात महिलाएं हत्थे चढ़ीं: रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि हाल के दिनों में शराब के साथ कई महिलाएं गिरफ्तार हुई हैं. 27 अक्तूबर को डेल्हा थाना क्षेत्र की दो महिलाएं, 13 नवंबर को तीन महिलाएं व 17 नवंबर को दो महिलाएं गिरफ्तार की गयी थीं. उन्होंने बताया कि पांच महिलाएं ट्रेन से शराब लाने के दौरान गिरफ्तार हुई है. वहीं दो महिलाएं शराब बेचने के दौरान गिरफ्तार हुई है.
एक महीने में 15 लोग शराब के साथ गिरफ्तार: अासनसोल-वाराणसी-गया पैसेंसर से चार, हटिया-पटना एक्सप्रेस से 10 व जनशताब्दी एक्सप्रेस से एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन ट्रेनों में लगातार शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन ट्रेनों में जीआरपी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि शराब पकड़ने के लिए ही एक टीम गठित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement