गया. गया सेंट्रल जेल में विगत 29 जनवरी से बंद विचाराधीन कैदी गोवर्द्धन भोक्ता की मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. करीब 35 वर्षीय गोवर्द्धन भोक्ता बाराचट्टी के चनकईया गांव के रहने वाले थे व नारकोटिक्स एक्ट के तहत जेल में बंद थे. उनकी जांघ में एक घाव था, जिसका इलाज पहले 29 सितंबर से 17 अक्तूबर तक पीएमसीएच (पटना) में किया गया.
इसके बाद फिर से तकलीफ बढ़ने के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें विगत 31 अक्तूबर को मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भरती कराया.
इलाज के दौरान बुधवार की रात मौत हो गयी. जेल प्रशासन ने गोवर्द्धन के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कफन के साथ एंबुलेंस द्वारा शव को घर तक पहुंचा दिया. गया सेंट्रल जेल के जेलर सह प्रभारी सुपरिटेंडेंट अमरजीत सिंह ने बताया कि गोवर्द्धन भोक्ता को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था व 29 जनवरी से गया जेल में रखा गया था.