Advertisement
बैंकों में अब भी दिख रही लोगों की भीड़
डोभी. प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंकों में पांच और एक हजार के पुराने नोट बैंक खातों में जमा कराने और नोट बदलवाने के लिये सोमवार को भी बैंक खुलने के पहले ही ग्राहकों की भारी भीड़ जुट गयी. बैंक खुलते ही बैंक के अंदर जाने के लिए ग्राहकों की आपाधापी मची रही. धक्का-मुक्की के बीच […]
डोभी. प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंकों में पांच और एक हजार के पुराने नोट बैंक खातों में जमा कराने और नोट बदलवाने के लिये सोमवार को भी बैंक खुलने के पहले ही ग्राहकों की भारी भीड़ जुट गयी. बैंक खुलते ही बैंक के अंदर जाने के लिए ग्राहकों की आपाधापी मची रही. धक्का-मुक्की के बीच लोग बैंक में जाने को बेसब्र दिखे. पंजाब नेशनल बैंक डोभी, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोठवारा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, डोभी में रुपये बदलवाने व निकासी के लिए ग्राहक भूखे–प्यासे लाइन में खड़े.
टनकुप्पा. पैसे की निकासी और जमा करने के लिए सोमवार को भी बैंकों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. सुबह से ही लोग 500 और एक हजार के नोट जमा करने और निकालने के लिए बैंक गेट के सामने कतार में खड़े रहे. व्यवसायियों द्वारा बड़े नोट नहीं लेने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टनकुप्पा पीएनबी के शाखा प्रबंधक निरजंन कुमार ने बताया कि 13 नवंबर तक चार करोड़ रुपये जमा हुए हैं. पैसा जमा करने और निकालने के लिए चार काउंटर खोले गये हैं. टनकुप्पा बैंक में दो हजार के नये नोट उपलब्ध नहीं हो पाये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement