Advertisement
गाड़ी में मिला ड्राइवर का शव, दोस्तों पर हत्या का आरोप
गया : बिहार के गया में एक ड्राइवर का शव संदेहास्पद स्थिति में पाया गया. परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर शव को गाड़ी में डाल दिया. मामला शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के मंगलागौरी इलाके का है. इस मोहल्ले का निवासी मुन्ना कुमार सुमो चलाता था. सोमवार को […]
गया : बिहार के गया में एक ड्राइवर का शव संदेहास्पद स्थिति में पाया गया. परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर शव को गाड़ी में डाल दिया. मामला शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के मंगलागौरी इलाके का है. इस मोहल्ले का निवासी मुन्ना कुमार सुमो चलाता था. सोमवार को उसका शव उसकी ही गाड़ी से बरामद हुआ.
परिजनों के का कहना है कि दो दिन पहले मृतक मुन्ना को उसके ही दोस्त किराये पर गाड़ी लेकर रांची गये थे. इसके बाद अचानक सोमवार की रात उसके दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी कि मुन्ना कुमार की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. दोस्तों ने सोमवार की सुबह रांची से लाकर गया के मंगलागौरी मुहल्ले में गाड़ी सहित शव को छोड़ फरार हो गये. लावारिस हालत में गाड़ी में शव की सूचना परिवार वालों को दी गयी. परिजनों ने शव को देखा, तो उसके पास से झाग और चेहरे पर चोट के निशान मिले. मामले की सूचना स्थानीय विष्णुपद थाना को दी गयी.
परिजनों का आरोप है कि जो दोस्त लोग मुन्ना को रांची ले गये थे, उन्होंने ही उसे जहर देकर हत्या कर दी. इस मामले में किराये पर गाड़ी ले जाने वाले मधुसूदन समेत अन्य चार लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने शव को पोस्तमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement