गया: मांगों को लेकर मंगलवार से मगध विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मचारियों ने गया कॉलेज, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज व जगजीवन कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया. गया कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने गया कॉलेज के स्वर्ण जयंती द्वार पर प्रदर्शन किया. नेताओं ने कहा कि संघ हड़ताल के पक्ष में नहीं था, क्योंकि इससे कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्रओं का नुकसान होता है. लेकिन, राज्य सरकार के अड़ियल रवैये ने हड़ताल पर जाने को मजबूर होना पड़ा.
प्रदर्शन करने वालों में अभिमन्यु सिंह, एके सिन्हा, बीएन सिंह, अंबिका सिंह, कैलाश प्रसाद, कमलेश प्रसाद, भुवनेश्वर सिंह, विजय कुमार समेत अन्य शामिल थे.
अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में भी कर्मचारियों ने नारेबाजी की. नेताओं ने कहा कि पूर्व में राज्य सरकार से हुए समझौते और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने की मांग को लेकर बिहार राज्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की ओर से इस हड़ताल का आह्वान किया गया है. जगजीवन कॉलेज में भी कर्मचारियों ने विभागों में तालाबंदी कर हड़ताल पर चले गये. प्रदर्शन करने वालों अजरुन प्रसाद, राम इकबाल सिंह, बीएन सिंह, विजय नारायण सिंह, राणा प्रताप सिंह समेत कई अन्य शामिल थे.