31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड-बिहार के बंद एयरपोर्ट होंगे चालू

बोधगया: नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव आरएन चौबे ने मंगलवार को गया एयरपोर्ट का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के रनवे पर हो रहे कामकाज को देखा और यह जाना कि कब तक विमानों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. उन्होंने एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार से एयरपोर्ट की व्यवस्था व विमानों के परिचालन से जुड़ी […]

बोधगया: नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव आरएन चौबे ने मंगलवार को गया एयरपोर्ट का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के रनवे पर हो रहे कामकाज को देखा और यह जाना कि कब तक विमानों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. उन्होंने एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार से एयरपोर्ट की व्यवस्था व विमानों के परिचालन से जुड़ी जानकारी ली. डायरेक्टर ने उन्हें एयरपोर्ट से जुड़ी तमाम गतिविधियां व अन्य कार्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी. चर्चा के दौरान दिल्ली-गया-वाराणसी-दिल्ली विमान सेवा पर भी बातचीत हुई व एयर इंडिया के विमानों में अक्सर होनेवाली तकनीकी खराबी व उसके कारण उत्पन्न समस्याओं से भी सचिव श्री चौबे को अवगत कराया गया.

उन्होंने एयर इंडिया के सीएमडी से बात की व आश्वासन मिला कि जनवरी से गया-दिल्ली रूट में एयर इंडिया नये विमानों का परिचालन करायेगा. सचिव ने यह भी जानकारी दी कि वैसे एयरपोर्ट जहां से विमानों की आवाजाही नहीं हो रही है, उनके लिए सब्सिडी के तौर पर छोटे-छोटे एयरक्राफ्ट शुरू करा कर घरेलू सेवा के माध्यम से एयरपोर्ट को सुचारु रूप से चालू करने का काम जारी है. देश के कई राज्यों में यह प्रक्रिया शुरू है व जल्द ही बिहार व झारखंड में भी बंद पड़े एयरपोर्ट को चालू करा दिया जायेगा. सचिव ने एयरपोर्ट परिसर को साफ-सुथरा रखने का भी निर्देश दिया है.

सचिव के आगमन पर डीएम कुमार रवि, डीडीसी संजीव कुमार, एसडीओ विकास कुमार जायसवाल व अन्य पदाधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे. सचिव श्री चौबे को बताया गया कि आगामी 24 नवंबर से गया एयरपोर्ट के रास्ते विमानों की आवाजाही शुरू करा दी जायेगी. सचिव कोलकाता से ट्रेन के माध्यम से गया पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें