31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढेर सारी खुशियां व वैभव देकर लौटीं छठी मइया

गया: शहर के विभिन्न घाटों पर रविवार की शाम डूबते व साेमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित किये जाने के साथ चार दिवसीय छठ व्रत संपन्न हाे गया. इस दाैरान पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त थी. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे थे. घाटाें पर छठ पूजा समिति व स्वयंसेवी संगठनाें के लाेग सुरक्षा व सहायता […]

गया: शहर के विभिन्न घाटों पर रविवार की शाम डूबते व साेमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित किये जाने के साथ चार दिवसीय छठ व्रत संपन्न हाे गया. इस दाैरान पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त थी. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे थे. घाटाें पर छठ पूजा समिति व स्वयंसेवी संगठनाें के लाेग सुरक्षा व सहायता की कमान संभाल रखे थे. रविवार की शाम सबसे अधिक भीड़ सूर्यकुंड में लगी. दाेपहर बाद से देर शाम तक छठ व्रतियाें के आने व अर्घ प्रदान कर जाने का सिलसिला सूर्यकुंड के अलावा अन्य घाटाें पर जारी रहा.
बाहर से आये दर्जनाें छठ व्रती व श्रद्धालुओं ने विष्णुपद मंदिर कैंपस में ही जहां-तहां डेरा डाल कर रात गुजारी. शाम का अर्घ देने के बाद साेमवार काे पाै फटते ही भगवान भास्कर व छठी मइया काे अर्घ अर्पित कर विष्णुपद मंदिर का दर्शन, परिभ्रमण कर अपने घराें काे लाैट गयेे. रात में उनके सामान व उनकी रक्षा के लिए पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा लगायी गयी थी. सड़काें की साफ-सफाई व पानी से धुलाई की गयी थी. सड़काें व गलियाें में रंगाेली बनायी गयी थी. बैलून व ताेरणद्वार बनाकर सड़काें काे सजाया गया था. जगह-जगह सूचना केंद्र बनाये गये थे. इस बार फल्गु नदी में पानी हाेने की वजह से व्रतियाें व श्रद्धालुआें काे अर्घ देने में काेई परेशानी नहीं हुई. पानी नहीं हाेने की वजह से छठ घाटाें पर कुंड खाेदे जाते थे, पर इस बार इसकी नाैबत नहीं आयी.
साेमवार की सुबह छठव्रतियों के साथ अन्य लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिला पुलिस बल के जवान व विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता घाटों पर व्यवस्था बनाये रखने के लिए सक्रिय दिखे. इसके अलावा कई सामाजिक संगठनों ने व्रतियों के लिए चाय, शरबत व पानी की व्यवस्था की. रविवार को सूर्य पूजन के लिए कई संगठनों व स्थानीय लोगों ने फल व सूप का भी वितरण किया. झारखंडेश्वर घाट, दंडीबाग में मुहल्ला विकास समिति व सहयोग क्लब के सदस्यों ने व्रतियों व आम लोगों के सुविधा के लिए लाइट, मार्ग डिवाइडर, चाय व दूध की व्यवस्था कर रखी थी. मुहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष प्रभात शंकर उर्फ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों संस्था की ओर से हर वर्ष घाट पर व्यवस्था की जाती है. इस बार सहयोग क्लब के सदस्यों के लिए एक तरह का ड्रेस व पहचान पत्र बनाया गया था. श्री सिन्हा ने बताया कि घाट पर विधि व्यवस्था को संभालने के लिए महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात किये गये थे. इसके साथ ही क्लब के 20 से अधिक सदस्य पूरे घाट एरिया में फैल कर निगरानी करते रहे. पितामहेश्वर घाट पर कई संगठनों ने चाय के स्टॉल लगाये थे. ब्राह्मणी घाट, देवघाट, मल्लाहटोली घाट, गायत्री घाट, रुक्मिणी तालाब, सीढ़िया घाट, रामशिला सरोवर, धोबिया घाट, सरयू पोखर, गोविंदपुर तालाब, कटारी तालाब, किरानी घाट, विंदेश्वरी घाट व पॉलिटेक्निक घाट पर छठ पूजा समिति के सदस्यों ने पूरी व्यवस्था संभाल रखी थी.
केंदुई घाट पर विनोद सिंह मुखिया वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से चाय व पानी की व्यवस्था की गयी थी. जानकारी देते हुए सोसाइटी के सचिव सह वार्ड पार्षद संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घाट पर व्यवस्था हर वर्ष किया जाता है. स्थानीय लोगों के सहयोग से व्रतियों की सुविधा का हर ख्याल यहां रखा जाता है.
घाटों पर रही चौकसी राउंड लगाते रहे अधिकारी
छठ महापर्व डूबते व उदीयमान सूर्य को अर्घ देते समय विभिन्न घाटों पर वरीय अधिकारी निरीक्षण करते नजर आये. डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक खुद घाटों पर मौजूद रहकर सारी स्थिति की जानकारी लेते रहे. इस दौरान संबंधित अधिकारियाें को भीड़ अधिक होने के कारण कई तरह के निर्देश दिये. दंडाधिकारियों को चाक-चौबंद रहने को कहा. घाटों पर लगाये गये सीसीटीवी से सारे घाटों की निगरानी करने के लिए दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. देवघाट पर खुद डीएम व एसएसपी बैठे रहे. इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस प्रशांत कुमार, सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल व अन्य पदाधिकारी साथ रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें