22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार पर प्राथमिकी

जंकशन पर पार्किंग में मनमानी पर लगाम मोटरसाइकिल स्टैंड में सात रुपये अधिक लेने का मामला आया था सामने गया : रेलवे स्टेशन परिसर में मोटरसाइकिल पार्किंग स्टैंड के कर्मचारियों द्वारा तय दर से अधिक शुल्क लिये जाने के मामले में रेल पुलिस ने पार्किंग के ठेकेदार धनंजय कुमार सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाया […]

जंकशन पर पार्किंग में मनमानी पर लगाम

मोटरसाइकिल स्टैंड में सात रुपये अधिक लेने का मामला आया था सामने
गया : रेलवे स्टेशन परिसर में मोटरसाइकिल पार्किंग स्टैंड के कर्मचारियों द्वारा तय दर से अधिक शुल्क लिये जाने के मामले में रेल पुलिस ने पार्किंग के ठेकेदार धनंजय कुमार सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाया है. डीएसपी हरीश शर्मा के आदेश पर रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने एफआइआर दर्ज किया है.
डीएसपी ने आदेश में कहा है कि पार्किंग के नाम पर रेलवे परिसर में आने वाले लोगों से अवैध वसूली करना अपराध है. रेलवे सस्ती दर पर लोगों को सुविधा देने को प्रतिबद्ध है. ऐसे में कोई व्यक्ति पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करता है तो वह रेलवे की छवि को धूमिल करने का काम कर रहा है जिसे किसी भी शर्त पर बख्शा नहीं जायेगा.
गौरतलब है कि रेलवे के मोटरसाइकिल पार्किंग स्टैंड में बाइक पार्क करने की सुविधा दी गयी है. इस सुविधा के लिए रेलवे ने मोटरसाइकिल पार्किंग का शुल्क तीन रुपये तय किया है. इसी तय दर के आधार पर पार्किंग का ठेका ठेकेदारों को दिया गया है. रेलवे की ओर से
मोटरसाइकिल स्टैंड एक बोर्ड लगा दिया है जिसमें शुल्क के बारे में लिखा गया. बोर्ड में दी गयी सूचना के अनुसार छह घंटे बाइक पार्किंग में रखने के लिए ढ़ाई रुपये व छह घंटे से अधिक समय तक रखने के लिए तीन रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाना चाहिए लेकिन स्टैंड में तैनात कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं. मोटरसाइकिल स्टैंड में सात रुपये अधिक लिया जाता है.
कुछ यात्रियों ने की थी डीएसपी से शिकायत
कुछ लोगों ने पिछले दिनों अधिक पार्किंग शुल्क वसूलने को लेकर शिकायत दर्ज करवायी थी. शिकायत में उन लोगों ने कहा था कि पार्किंग स्टैंड में तैनात कर्मचारी ढ़ाई-तीन की जगह 10 रुपये वसूलते हैं. शिकायतकर्ताओं ने कहा था कि जब उन्होंने स्टैंड में लगे बोर्ड का हवाला दिया तो कर्मचारी उनसे उलझ गये. लोगों ने सीधे रेल डीएसपी से इसकी शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद डीएसपी ने रेल इंस्पेक्टर व रेल थानाध्यक्ष को मामले की छानबीन करने का निर्देश दिया था.
छानबीन शुरू
रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि डीएसपी के निर्देश पर ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन चल रही है. आरोपित ठेकेदार के बारे में पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें