गया:बिहारमें गयाके सिविल लाइन थाना अंतर्गत कालीबाड़ी मुहल्ले में प्राचीन कालीबाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी रवि चक्रवर्ती पर अपने कुछ परिजनों के साथ मिलकर मुहल्ले में दबंगई दिखाने का आरोप लगा है.बतायाजाता है कि त्रिशूल, तलवार और डंडे लेकर निकले बाबा और उनके साथ रहे कुछ लोगों ने मुहल्ले के दर्जन भर लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.इसदौरान एक दंपति समेत कईलाेगों के घायल होने की खबर हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारीके मुताबिकपुजारी बेवजह लोगों को मारपीट करने के लिए कुख्यात रहे हैं. मारपीट को लेकर सिविल लाइन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायीगयी. एफआइआर में मारपीट की घटना का उल्लेख करते हुए पुजारी को आरोपित बनाया गया. वहीं पुजारी के पक्ष से पत्नी ललिता देवी ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस इस मामलेको पारिवारिक विवाद से जुड़ामानकरभी छानबीन में जुटी है.
घटना में घायल दंपत्ति का इलाज अस्पताल में कराया गया. इस घटनाक्रम के काफी अंश सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसमें पुजारी के त्रिशूल भांजने से लेकर अन्य फुटेज हैं. फुटेज में स्थानीय लोगों और राहगीरों को जान बचाकर इधर-उधर भागते देखा गया है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने पुजारी के विरोध में नारे लगाए और गिरफ्तारी की मांग की.बादमें बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.