गया: मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस का नाम इस बार ‘इनपायरो’ (प्रेरणा) रखा गया है. सात दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का पांच मुख्य अतिथियों ने सोमवार को संयुक्त रूप से उद्घाटन कर आयोजक छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया.
प्रथम दिन क्रिकेट मैच व म्यूजिकल चेयर कंपीटीशन का आयोजन किया गया. 16 फरवरी तक चलने वाले इस समारोह में विविध प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
प्राचार्य डॉ सोहन चौधरी, उप प्राचार्य डॉ आरबी सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सिन्हा, पूर्व प्राचार्य डॉ शारदानंद सिन्हा व पूर्व सिविल सजर्न डॉ गिरजा शंकर प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर डॉ विजय शंकर सिंह, डॉ कृष्णकांत प्रसाद सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ जितेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में कॉलेज के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
समारोह के प्रथम दिन आयोजित क्रिकेट मैच में एमबीबीएस-2010 बैच के छात्रों ने 2013 बैच को व 2011 बैच ने जूनियर डॉक्टर बैच को हराया. इसी प्रकार म्यूजिकल चेयर कंपीटीशन में 2013 बैच की निधि ने पहला स्थान, पीजी की छात्र डॉ शारदा दूसरा व पीजी की ही छात्र डॉ किरण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कैरम व लूडो समेत अन्य कई छोटे खेल का भी आयोजन किया गया.