31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली-पानी के निजीकरण के विरोध में जनसभा

गया: बिजली-पानी के निजीकरण के विरोध में जन मोरचा के तत्वावधान में जन जागरण क्रम में सोमवार को डेल्हा के पुरानी थाना मोड़ पर विशाल जनसभा की गयी. इसकी अध्यक्षता करते हुए रामजगन गिरी ने कहा कि बिहार सरकार ने बिजली आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है. फलत: यह जिम्मेवारी निजी हाथों को सौंपे […]

गया: बिजली-पानी के निजीकरण के विरोध में जन मोरचा के तत्वावधान में जन जागरण क्रम में सोमवार को डेल्हा के पुरानी थाना मोड़ पर विशाल जनसभा की गयी.

इसकी अध्यक्षता करते हुए रामजगन गिरी ने कहा कि बिहार सरकार ने बिजली आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है. फलत: यह जिम्मेवारी निजी हाथों को सौंपे जा रहे हैं.

बिजली चोरी के नाम पर उपभोक्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने, जेल भेजने व मनमाना जुर्माना वसूली का अन्य वक्ताओं ने भी विरोध किया. आम लोगों से इसके विरोध में सड़क पर उतरने का आह्वान किया गया. सभा को विनय किशोर प्रसाद, अजरुन प्रसाद यादव, मसउद मंजर, शंभुनाथ बनर्जी, युगल किशोर प्रसाद सिंह, कुमार बिनोद सिन्हा, विनोद कुमार विद्रोही, कामेश्वर सिंह, गोपाल प्रसाद, चंद्रदीप प्रसाद सिन्हा व सुरेश किन्नर आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें