गया: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महकमे में इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. मगध रेंज के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा ने 17 इंस्पेक्टरों का तबादला एक जिले से दूसरे जिलों में कर दिया है.
इसके अलावा चार वैसे इंस्पेक्टरों के तबादले पर डीआइजी कार्यालय में विचार किया जा रहा है, जो पिछले महीने सब-इंस्पेक्टर से प्रोन्नति पाकर इंस्पेक्टर बने हैं व उनकी पोस्टिंग उसी जिले में कर दी गयी. इस मामले में पुलिस मुख्यालय का निर्देश था कि सब-इंस्पेक्टर से प्रोन्नति पानेवाले इंस्पेक्टरों का तबादला दूसरे जिले में कर देना है. लेकिन, गया व औरंगाबाद के दो-दो प्रोन्नति प्राप्त इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण नहीं किया गया. इसमें इंस्पेक्टर चेतनानंद झा, नंद किशोर प्रसाद सिंह सहित चार पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. इनके स्थानांतरण पर डीआइजी कार्यालय में विचार-विमर्श किया जा रहा है.
सब इंस्पेस्टरों का तबादला अनुमंडल स्तर पर : मगध के पांचों जिले में एक ही जिले में तीन या तीन से अधिक वर्षो से तैनात 2009 बैच के सब-इंस्पेक्टर, सहायक अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक से सब-इंस्पेक्टर में प्रोन्नति पाने वाले पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में डीआइजी कार्यालय में मंथन जारी है. गौरतलब है कि इन पदाधिकारियों का स्थानांतरण एक जिले से दूसरे जिले में नहीं होगा. पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण उसी जिले में एक अनुमंडल से दूसरे अनुमंडल में होगा.