गया : शहर स्थित अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज से कटारी हिल पुल जाने के रास्ते में बिजली की तार के संपर्क में आ जाने से रविवार को एक ट्रक में आग लग गयी. यह ट्रक एक ट्रांसपोर्टर की थी और उस पर जेनेरेटर, कुरसी सहित क्रॉकरी से संबंधित अन्य सामान लदे थे.
देखते-ही-देखते आग की लपटें तेज होने लगीं. घटना की जानकारी पाते ही वहां डेल्हा, चंदौती व सिविल लाइंस थाने की पुलिस पहुंची. आग लगने की सूचना पाते ही वहां पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आसपास के लोगों के सहयोग से ट्रक पर लदे सामान में लगी आग पर काबू पाया. इस मामले को लेकर वहां घंटों मजमा लगा रहा. काफी प्रयास के पास आग पर काबू पाया गया.