गया: शहर के माड़नपुर-देवी स्थान के पास स्थित शिव पार्वती कॉलोनी के रहनेवाले ठेकेदार बांके सिंह के घर से चोरों ने शुक्रवार की देर रात करीब तीन लाख के जेवरात, 400 रुपये सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिये. इस मामले में ठेकेदार ने सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
शुक्रवार की शाम पांच बजे ठेकेदार बांके सिंह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव मुफस्सिल थाने के बंधुआ चले गये थे. घर में ताला लगा था. ठेकेदार ने बताया कि शनिवार की सुबह गांव से माड़नपुर स्थित अपने घर वापस लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है.
चोरों ने कमरों में अलमारी व बक्से को तोड़ कर करीब तीन लाख रुपये के जेवरात, 4000 रुपये सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिये. इधर, घटना की जानकारी पाते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की.