गया: बोधगया में दो युवतियों की नृशंस हत्या के विरोध में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के बैनर तले छात्रओं ने गया कॉलेज मोड़ के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका.
इस मौके पर अभाविप के नगर मंत्री दीपचंद गुप्ता ने कहा कि दोनों युवतियां मगध विश्वविद्यालय की छात्रएं थी. अपराधियों ने दोनों छात्रओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. लेकिन, उनकी सुध लेने वाला न तो पुलिस प्रशासन है और न ही विश्वविद्यालय प्रशासन. उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्रओं को उनके परिजनों को सूचना दिये बगैर महिला सिपाही की गैर-मौजूदगी में पुलिस ने शव को उठा लिया.
यह अत्यंत लापरवाही का घोतक है. अभाविप ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाये. इस मौके पर नगर सह मंत्री राजीव कुमार झा, विकास कुमार, मुकेश कुमार, अमन मिश्र, अमित सहित अन्य युवक मौजूद थे.