Advertisement
प्रयास: मेडिकल कॉलेज में सुधार पर बल, गंभीरता दिखाएं व परिजनों की सुनें बात
गया : मरीज के परिजन इस उम्मीद के साथ उसे अस्पताल लेकर पहुंचते हैं कि उसके परिवार के सदस्य की जान बच जायेगी. मरीज के परिजन इस दौरान काफी परेशान रहते हैं. यही कारण है कि वह बार-बार डाॅक्टर के पास जाते है. एक डाॅक्टर को इसी बात को समझने की जरूरत है. डाॅक्टर अगर […]
गया : मरीज के परिजन इस उम्मीद के साथ उसे अस्पताल लेकर पहुंचते हैं कि उसके परिवार के सदस्य की जान बच जायेगी. मरीज के परिजन इस दौरान काफी परेशान रहते हैं. यही कारण है कि वह बार-बार डाॅक्टर के पास जाते है. एक डाॅक्टर को इसी बात को समझने की जरूरत है. डाॅक्टर अगर थोड़ा सी गंभीरता दिखायें और परिजनों की बात सुन लें, तो कोई भी विवाद नहीं होगा.
मगध मेडिकल काॅलेज में गुरुवार को आयोजित सेमिनार में रेल डीएसपी हरीश शर्मा ने ये बातें कही. सेमिनार का विषय था- मरीज के परिजनों व डाॅक्टरों के बीच होने वाले विवाद को रोकने के लिए क्या कदम उठायें जायें. सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद श्री शर्मा ने कहा कि डाॅक्टर हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि वे मरीज के परिजनों के साथ संवाद करें. उनसे बात करें कि उनके परिवार के सदस्य को किस तरह की परेशानी है. ऐसा करने पर मरीज के परिजनों को भरोसा होगा कि डाॅक्टर मरीज के प्रति गंभीर है.
झल्लाने से बिगड़ती है बात
डीएसपी श्री शर्मा ने कहा कि पुलिस और डाॅक्टर का पेशा ही ऐसा है कि कोई भी घटना हो, उन पर सबसे अधिक बोझ हो जाता है. लोगों को लगता है कि यह दोनों ही अपना काम ईमानदारी से नहीं करते हैं. इस तरह के मौकों पर संयम रखना सबसे ज्यादा जरूरी है. मरीज के परिजन तरह-तरह की बात करेंगे. लेकिन उससे विचलित न हो कर उनसे बात करनी चाहिए. परिजनों पर झल्लाने से बात बिगड़ जाती है. डाॅक्टर हर उस हालात से संयम के साथ निपटें, जहां विवाद होने की संभावना दिखती हो.
सोच बदलने से ही बदलेंगे हालात
सेमिनार के दौरान एक डाॅक्टर ने डीएसपी से पूछा कि मेडिकल काॅलेज में आने वाले सभी मरीजों के इलाज को लेकर डाॅक्टर गंभीर होते हैं. बावजूद इसके कई बार मरीज के परिजन डॉक्टरों से उलझ जाते हैं. ऐसे में क्या करना चाहिए? डीएसपी श्री शर्मा ने अपने जवाब में कहा कि यह व्यवस्था केवल एक डाॅक्टर या संस्थान के भरोसे नहीं बदल सकती है. हम सभी को अपने आचरण को बदलना होगा तभी बात बनेगी. सेमिनार में मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल के प्राचार्य डाॅ सुशील कुमार महतो, अधीक्षक डाॅ सुधीर कुमार सिन्हा, डाॅ श्री प्रकाश सिंह, डाॅ महेश चौधरी व कई सीनियर व जूनियर डाॅक्टर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement