गया: शहर के धर्मसभा भवन में 30 मई को होने वाली जदयू किसान प्रकोष्ठ का सम्मेलन अब 11 जुलाई को होगी. यह जानकारी मानपुर के जदयू के किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गोविंद कुमार ने कार्यकर्ताओं को दी है.
इस सम्मेलन की सफलता को लेकर प्रखंड अध्यक्ष श्री कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को मानपुर प्रखंड क्षेत्र के बाराडीह की सामुदायिक भवन में बैठक हुई. इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं से कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. प्रखंड अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि किसानों के सर्वागीण विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई महत्वकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ किया है.
किसानों के लिए कृषि रोड मैप बनाया. इस रोड मैप की चर्चा राष्ट्र स्तर पर हुई. उन्होंने बताया कि धर्मसभा भवन में आयोजित किसान सम्मेलन का उद्घाटन जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरएन सिंह करेंगे. साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में सांसद आरसीपी सिंह मौजूद रहेंगे. इस सम्मेलन में किसानों को हर प्रकार की जानकारी दी जायेगी.
इस मौके पर जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा, सीताराम सिंह, रंजीत कुमार, प्रफुल्ल चंद्रपाल, ललन यादव, शंकर यादव, अनिल चौहान, मनोज पांडेय, उपेंद्र सिंह, राम पुकार यादव, देवानंद पासवान सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.