गया: सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शून्य से दो साल उम्र तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण लगाने के लिए जिले भर में तीन से आठ जून तक ‘नियमित टीकाकरण सप्ताह’ का आयोजन किया गया है.
इसके लिए जिले के सभी 24 प्रखंडों में माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस विशेष टीकाकरण अभियान वैसे दुर्गम क्षेत्रों में चलाया जायेगा, जहां नियमित टीकाकरण नहीं हो पाया है. चार चरणों में नियमित टीकाकरण सप्ताह चलाने का निर्णय लिया गया है.
प्रथम चरण अप्रैल में (24 से 30 अप्रैल तक)संपन्न हो चुका है. दूसरा चरण तीन से आठ जून तक चलेगा. इसी प्रकार जुलाई में तीसरा व अगस्त में चौथा चरण चलेगा. यह टीकाकरण सप्ताह में चार दिन गुरुवार, शनिवार, सोमवार व मंगलवार को होगा. इसमें प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्य से कम हुए टीकाकरण को ही लक्ष्य माना गया है. ताकि शून्य से दो साल के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जा सके.