अतरी: अतरी प्रखंड के रामपुर टोले के असढ़िया निवासी उमेश यादव के यहां मंगलवार की देर रात आयी बरात बिना शादी किये वापस लौट गयी. हालांकि अगले दिन गांववालों ने दूल्हे के पिता को मनाया और लड़की की शादी करवायी.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात असढ़िया निवासी उमेश यादव की बेटी की शादी के लिए बरात आयी. बरात लगने के दौरान नाचने को लेकर लड़के व लड़की के पक्षों के बीच विवाद हो गया. मामले ने तूल पकड़ा और मारपीट हो गयी.
इसी बीच लड़केवाले मौके की नजाकत को भांपते हुए अपने गांव लौट गये. सूचना है कि लड़केवालों ने भी जम कर मारपीट की और भाग खड़े हुए. गांववालों ने मोबाइल पर थाने से संपर्क किया, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली. इसके बाद दूसरे गांव के लोगों ने बीच-बचाव करने दूल्हे के गांव पहुंचे और उसके पिता को मनाया. इसके बाद शादी संपन्न करायी गयी.