गया: शहरी इलाके में चोरी व लूटपाट करनेवाले गिरोह के तीन युवकों को मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर रात अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पीछे बिजली ग्रिड के पास स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरफ्तार किया.
इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, दुकान से चोरी किये गये आठ सौ रुपये व काफी संख्या में सामान बरामद किये हैं.
शुक्रवार को मगध मेडिकल थाने में प्रेस वार्ता में डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों की पहचान पटना के पालीगंज थाने के निरखपुर के रहनेवाले केदार प्रसाद के बेटे उज्ज्वल कांत उर्फ छोटू और गया जिले के इमामगंज थाने के पथरा गांव के रहनेवाले वीरेंद्र सिंह के बेटे प्रभात रंजन उर्फ छोटू और कृष्णा सिंह के बेटे निखिल कुमार के रूप में की गयी है. प्रभात रंजन व निखिल कुमार दोनों चचेरे भाई हैं. दोनों मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के रोड नंबर 15 में अपने मकान में, जबकि उज्जवल कांत वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित एक मकान में किरायेदार के रूप में रहता था.
डीएसपी ने बताया कि मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कलेर-एटी गेट के पास राजकुमार गुप्ता की गुमटीनुमा दुकान है. गुरुवार की देर रात करीब 2.30 बजे मोटरसाइकिल से आये प्रभात रंजन, उज्ज्वल कांत व निखिल कुमार ने सो रहे राजकुमार को उठाया और 10 पान बहार मांगे. इसी बीच तीनों ने दुकानदार पर लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर गुमटी में रखे करीब 15 हजार रुपये के सामान व करीब आठ सौ रुपये लूट लिये और भाग गये. इसके बाद लूटे गये सामान का बंटवारा करते समय पुलिस ने तीनों को दबोच लिया. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आसपास व इनके पैतृक गांव के समीप के थानों से तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रभात रंजन व उज्जवल के विरुद्ध 30 जुलाई, 2013 को चंदौती थाने में पल्सर चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी.