बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के नव नियुक्त प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ कृतेश्वर प्रसाद ने प्रशासकीय भवन स्थित विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया. इस दौरान प्रो-वीसी ने सभी प्रशाखा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी फाइलों का निबटारा समय पर कर लिया जाये.
उन्होंने खासकर, परीक्षा शाखा में छात्र-छात्रओं की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित कर्मचारियों को तत्पर रहने का निर्देश दिया. इससे पहले प्रतिकुलपति ने एमयू के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और समस्याओं के समाधान के प्रति सजग रहने को कहा.
उन्होंने छात्रवासों की समस्याओं पर भी ध्यान देने को कहा. इस बीच मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ डीके यादव द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि कुलपति के टेबुल तक पहुंचने वाले सभी फाइलों को पहले प्रतिकुलपति के टेबुल पर भेजा जाये. प्रतिकुलपति द्वारा उसे अग्रसारित किये जाने के बाद ही उक्त फाइलों को कुलपति के टेबुल तक पहुंचाया जाये. इसकी जानकारी सभी शाखाओं के प्रशाखा पदाधिकारी को दी गयी है.