28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडाल में दिखेगा सर्जिकल स्ट्राइक का रिक्रिएशन

गया: शहर में पूजा पंडालों के खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और बाजार पूरी तरह त्याेहार के रंग में रंग गया. दशहरा व मुहर्रम का त्याेहार एक साथ हाेने की वजह से हिंदू-मुसलिम दाेनाें समुदाय के लाेग अपने-अपने पर्व को मनाने की तैयारी में जुटे हैं. बाजार […]

गया: शहर में पूजा पंडालों के खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और बाजार पूरी तरह त्याेहार के रंग में रंग गया. दशहरा व मुहर्रम का त्याेहार एक साथ हाेने की वजह से हिंदू-मुसलिम दाेनाें समुदाय के लाेग अपने-अपने पर्व को मनाने की तैयारी में जुटे हैं. बाजार में खरीदारी काे लेकर भीड़-भाड़ बढ़ गयी है. शनिवार की शाम करीब छह बजे से महाअष्टमी के प्रवेश के साथ निशा पूजा भी रात में हाेगी. इस दिन मां दुर्गा काे बलि देने की प्रथा है. भतुआ में मंत्राेच्चार से जीव का प्रवेश कराकर बलि दी जाती है.
बारिश ने डाली खलल: शनिवार काे दाेपहर बाद माैसम के बदले मिजाज के बाद पूजा समितियाें की परेशानी बढ़ गयी. सवा तीन बजे से हुई तेज बारिश ने उत्सव के इस रंग में भंग घाेलने का काम किया. शाम तक कई पूजा पंडालाें में मूर्तियाें काे बचाने की जद्दाेजहद शुरू हाे गयी. पंडालाें की खूबसूरती बिगड़ने काे लेकर समिति के लाेग चिंतित हाे गये. इस अफरातफरी में कई पूजा पंडालाें में स्थापित शक्ति की अराध्य देवी मां दुर्गा व काली की मूर्तियाें के पट खुलने में देर हुई. बारिश के थमने के बाद कुछ लाेग रात में पूजा पंडालाें के दर्शन के लिए निकले. मां मंगलागाैरी, मां शीतला, मां दुखहरणी, बगलादेवी मंदिर, वागीश्वरी मंदिर समेत अन्य देवी मंदिराें में माता का दर्शन व पूजन के लिए दिनभर लंबी लाइन लगी रही.
चलंत मूर्ति देखने उमड़ी भीड़ : आजाद पार्क में रामलीला का आयाेजन किया जा रहा है. राैनियार वैश्य दुर्गापूजा समिति की आेर से व काेयरीबारी माेड़ पर चलंत मूर्ति काे देखने के लिए लाेगाें की भीड़ उमड़ रही है. पनदरिबां में भी मूर्ति की भव्यता देखने के लिए लाेगाें के पांव अनायास उस आेर बढ़े जा रहे हैं. राजेंद्र आश्रम माेड़, महावीर स्थान, चांदचाैरा व बाइपास में तथा रामपुर माेड़ पर चलंत मूर्ति काे देखने के लिए भी लाेगाें की भीड़ उमड़ रही है. भक्त मातारानी का जयकारा लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें