गया : जिला पर्षद अध्यक्ष करुणा कुमारी की कुरसी जा सकती है. आरक्षण का लाभ लेने के लिए जाति छिपा कर गलत प्रमाणपत्र बनाकर चुनाव लड़नेवाली करुणा कुमारी के विरुद्ध डीएम के यहां चल रहे मामले की सुनवाई पूरी हाेने व आदेश निकाले जाने के बाद कई खुलासे हुए हैं. दायर परिवाद में विपक्षी द्वारा लगाये गये आराेपाें की जांच करायी गयी थी.
इसमें उनके द्वारा दिये गये प्रमाण काे गलत करार देते हुए सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा डीएम कुमार रवि ने राज्य निर्वाचन आयाेग से की है. पांच अक्तूबर काे डीएम ने अपने फैसले पर मुहर लगाकर मामले काे सार्वजनिक किया. करुणा कुमारी के पिता वजीरगंज के बिच्छा गांव के रामदहीन प्रसाद काेयरी (कुशवाहा) जाति की हैं.
इसका खुलासा जांच के दाैरान इस बात से भी हुआ है कि करुणा कुमारी की बहन किरण कुमारी के सर्टिफिकेट पर काेयरी (कुशवाहा) जाति अंकित है. उसपर उनके पिता रामदहीन प्रसाद का हस्ताक्षर है. उन्हाेंने इसे स्व प्रमाणित किया है. कुशवाहा जाति न हाेकर दांगी हाेने की आपत्ति नहीं की है.
करुणा कुमारी की शादी गुरुआ के अमित कुमार के साथ हुई है.