गया : दुर्गापूजा के उमंग में शहर के विभिन्न पूजा पंडालों के आसपास शराब के नशे में पकड़े जानेवालों की खैर नहीं. शराबियों पर नजर रखने के लिए बाइक सवार पेट्रोलिंग पार्टियों को ब्रेथ एनलाइजर से लैस किया जा रहा है. कहीं भी शक होने पर ब्रेथ एनलाइजर का इस्तेमाल कर शराब पी रखे लोगों को गिरफ्तार कर लेंगे.
इसके साथ ही विभिन्न पूजा-पंडालों के आसपास भी ऐसे जवानों को तैनात किया जा रहा है, जो शराबियों पर नजर रखेंगे. नशे की हालत में पकड़े जाने पर उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि रावण वध के दौरान भी गांधी मैदान में शराबियों व चोर-उचक्कों पर नजर रखने के लिए महिला-पुरुष जवानों की विशेष टीम बनायी गयी है जो सादे लिबास में रहेंगे व हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे. इसके साथ ही भीड़ में किसी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों पर भी चौकसी बरती जायेगी.