उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा में बनने वाले पूजा पंडालों का निर्माण निर्धारित मानक पर नहीं कराये जाने के कारण हर वक्त हादसे की सूचना मिलती रहती है. इसको देखते हुए राज्य अग्निशमन सेवा मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार सभी पंडाल संयोजकों को विभाग के पास शपथ पत्र देना होगा कि अग्निशमन सेवा के अधिनियम, भारतीय मानक ब्यूरो, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व भारतीय विद्युत नियमावली के प्रावधानों का पूर्ण रूप से पंडाल निर्माण में पालन किया गया है.
इसके साथ ही अग्निकांड से निबटने के लिए तीन प्रशिक्षित व्यक्तियों को पंडाल के पास हर वक्त मौजूद रखना है. इन तीनों व्यक्तियों का नाम विभाग को देना है. उन्होंने बताया कि इनमें से किसी तरह की लापरवाही पंडाल निर्माण के दौरान में बरते जाने पर कार्रवाई की जायेंगी. पहले से सतर्क रहने पर बड़ी घटना को टाला जा सकता है. इसके लिए जिलाधिकारी ने भी कड़े निर्देश जारी किये हैं.