27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना की चश्मदीद गवाह हैं गुलसफा व नसीमा बानो

गया : कोठी थानाध्यक्ष क्यामुदीन अंसारी की हत्यारों की पहचान को लेकर मगध डीअाइजी सौरभ कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक व सिटी एसपी अवकाश कुमार घटनास्थल पर करीब दो घंटे तक गहन छानबीन व आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटनास्थल के आसपास रहनेवाले लोगों के पूछताछ के आधार पर पुलिस को पता चला कि हमलावरों […]

गया : कोठी थानाध्यक्ष क्यामुदीन अंसारी की हत्यारों की पहचान को लेकर मगध डीअाइजी सौरभ कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक व सिटी एसपी अवकाश कुमार घटनास्थल पर करीब दो घंटे तक गहन छानबीन व आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटनास्थल के आसपास रहनेवाले लोगों के पूछताछ के आधार पर पुलिस को पता चला कि हमलावरों की संख्या तीन थी. उनमें से एक व्यक्ति खान ड्रेस पहने हुए था. छानबीन के दौरान डीआइजी ने पाया कि थानाध्यक्ष का शव कोठी से मैगरा जाने के रास्ते में मुख्य सड़क से करीब 40 कदम दूर दक्षिण दिशा में स्थित दानिश खां की खेत में पड़ा था.

घटनास्थल से करीब 70 कदम उत्तर मुजीब खान का घर है. साथ ही घटनास्थल से करीब 100 मीटर दक्षिण नसीमा बानो का घर है. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद डीआइजी मुजीब खान के घर पहुंचे. वहां मौजूद मुजीब खां की पत्नी रूबी खानम व सास (चतरा जिले के प्रतापपुर थाने के गजवा की रहनेवाली) हीरा बीबी और मुजीब खां की 10 वर्षीय बेटी गुलसफा खानम, आठ वर्षीया बेटी गुलसबा खानम, छह वर्षीय बेटा रागिब खान व चार वर्षीय बेटा दानिश खान से पूछताछ की.

फिल्मी तरीके से गुलसफा ने घटना काे किया बयां : 10 वर्षीया गुलसफा ने बताया कि सुबह करीब छह बजे कोठी बाजार स्थित मदरसा जाने के लिए घर से निकली. सामने रोड पर देखा कि दारोगा से दो लोग से उलझते हुए उन्हें पटक कर चाकूओं से हमला कर दिया और गोली मार दी. गोली की आवाज सुन वह दरवाजे की ओट में छिप गयी. इसके बाद दोनों सड़क पर आये और उनका तीसरा साथी मोटरसाइकिल स्टार्ट करके खड़ा था. तीनों मोटरसाइकिल पर बैठे और कोठी बाजार की ओर बढ़ गये.
तीनों हमलावर मुख्य सड़क से नारायणपुर-मैगरा के रास्ते में मुड़ गये. गुलफसा ने एएसपी को बताया कि उनमें एक खान ड्रेस पहने हुए था, जो मैरून कलर का था.
घर पहुंचे पुलिस अधिकारी तो महिला की तबीयत बिगड़ी: घटनास्थल से करीब 100 मीटर दक्षिण स्थित नसीमा बानो व उनके परिजनों से पूछताछ करने डीआइजी, एसएसपी व सिटी एसपी उनके घर पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ गयी. डीआइजी ने उन्हें सांत्वना दिया और कहा कि अपराधियों ने हमला किया है. उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें