थानेदार की दिनदहाड़े हत्या के बाद सकते में पुलिस व पब्लिक
Advertisement
खाकी का खून, लोगों में खौफ
थानेदार की दिनदहाड़े हत्या के बाद सकते में पुलिस व पब्लिक गया : कोठी थानेदार मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी की सोमवार की सुबह तीन अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद इमामगंज क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ‘खाकी के खून’ के बाद आम लोग भी खौफ महसूस करने लगे हैं. दिनदहाड़े लोगों […]
गया : कोठी थानेदार मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी की सोमवार की सुबह तीन अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद इमामगंज क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ‘खाकी के खून’ के बाद आम लोग भी खौफ महसूस करने लगे हैं. दिनदहाड़े लोगों के सामने जिस तरह बाइक सवार तीन अपराधियों ने थानेदार को पहले चाकू व बाद में चार गालियां दाग दीं, इससे लोगों में अपराधियों का डर पैदा होने लगा है. ऐसी चर्चाएं आम होने लगी हैं कि जब लोगों के रक्षक ही असुरक्षित हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा? जाहिर सी बात है, बाइक सवार मात्र तीन अपराधी एक थानेदार को गोलियों से भून देते हैं
और घटना के 16 घंटे के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है. लोगों के जेहन में भय व दहशत का वातावरण पैदा होना लाजिमी है. अपराधी इतने बेखौफ हो जायेंगे व एक थानेदार की हत्या कर देंगे, यह जान-सुन कर ही लोगों में डर व्याप्त होने लगा है. शहर के चौक-चौराहों पर इसकी चर्चाएं होने लगी हैं. बहरहाल, लोगों में पनप रहे डर को खत्म करने व अपराधियों के बीच खाकी का खौफ पैदा करने के लिए थानेदार क्यामुद्दीन अंसारी के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करना पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती है. एसएसपी गरिमा मलिक का दावा है कि हत्यारों की पहचान कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement