21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती के प्रयास में तीन गिरफ्तार

गया/वजीरगंज: वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुनावां गांव में संदीप कुमार की मशीनरी की दुकान का ताला तोड़ कर घुसे डकैतों को पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से दबोच लिया. पुलिस ने नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के विपिन कुमार, ठाकुर स्थान, राजगीर के अरुण राजवंशी व नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र […]

गया/वजीरगंज: वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुनावां गांव में संदीप कुमार की मशीनरी की दुकान का ताला तोड़ कर घुसे डकैतों को पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से दबोच लिया. पुलिस ने नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के विपिन कुमार, ठाकुर स्थान, राजगीर के अरुण राजवंशी व नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के लोहरपुर निवासी संतोष कुमार उर्फ मुकेश को दो कट्टे व छह कारतूस (315 बोर) के अलावा लूटी गयीं दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया.

लुटेरों की निशानदेही पर की गयी छापेमारी में अरुण राजवंशी के घर से 500 ग्राम से ज्यादा चांदी के जेवर व एक पिस्टल भी बरामद किया गया. पकड़े गये डकैतों में नारदीगंज, वजीरगंज नगर, कादरीगंज, वारीसलीगंज व हिसुआ थाने में लूट व डकैती के मामले पहले से ही दर्ज हैं.

पुलिस की पूछताछ में इन्होंने यह भी स्वीकार किया कि विगत 23 सितंबर की रात में वजीरगंज के महेश राम के घर की छत पर सीढ़ी लगा कर चढ़ गये थे व वहां से जेवर, नगद रुपये व बाइक सहित करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति लूट ली थी. डकैतों के पकड़े जाने पर महेश राम के घर से लूटी गयी बाइक की पहचान भी कर ली गयी. पकड़े गये डकैतों को शुक्रवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने अपने कार्यालय में पेश करते हुए उक्त जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें