गया: सरस्वती पूजा के अवसर पर मानपुर में एक और स्कूल खुल गया, इंडस विजन एकेडमी, भुसुंडा के विष्णु विहार में स्थापित इस नये स्कूल का उद्घाटन मंगलवार को मंत्री शाहिद अली खान व पूर्व मंत्री सह टिकारी के विधायक डॉ अनिल कुमार ने फीता काट कर किया. इसमें नर्सरी से 12वीं तक अंगरेजी माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था है.
स्कूल की नियमावली का विमोचन भी किया गया. स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार ने बताया कि उद्घाटन के मौके पर स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में करीब 60 बच्चों का नामांकन भी लिया गया. उन्होंने कहा-‘हमारा लक्ष्य और से अलग हट कर नये तरीकों से बच्चों को शिक्षा देने का है.
इसके लिए कई जगहों के उत्कृष्ट स्कूलों के माहौल का अध्ययन किया है. योग्य शिक्षकों को तरजीह दी जायेगी, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ स्वस्थ परिवेश का निर्माण हो सके.’ विधायक ने स्कूल प्रबंधन को अच्छे शिक्षकों के जरिये बच्चों में संस्कार भरने के साथ बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने की सलाह दी. मंत्री ने कहा कि राज्य का सोच है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी निजी सहभागिता बढ़े. अच्छी पहल करने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा. इसके लिए नियम भी बनाये गये हैं. इस मौके पर प्रिंसिपल अर्चना कुमारी, पंकज कुमार, अरुण कुमार, मदर प्राइड स्कूल के डायरेक्टर विनीत कुमार, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सह जिला मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.