लगे हाथ इन छात्रों ने विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों द्वारा इनके साथ अभद्र व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को एक शिकायती आवेदन भी दिया है. इन स्टूडेंट्स की शिकायत थी कि ये 2007 में ऊपरोक्त कॉलेज में शुरू बी फार्मा कोर्स में नामांकन लिये थे. 2009 में इनकी परीक्षा भी ली गयी थी, पर आज तक न तो इन्हें रिजल्ट मिला और ना ही डिग्री मिलने की उम्मीद दिख रही है. इनका कहना था कि यह मामला कॉलेज और विश्वविद्यालय के बीच का है, पर नाहक ही वे लोग परेशान हो रहे हैं.
Advertisement
रिजल्ट के लिए बी फार्मा के स्टूडेंट्स नाराज
बोधगया. औरंगाबाद के एस सिन्हा कॉलेज द्वारा सेल्फ फायनेंसिंग स्कीम के तहत चलाये जा रहे वोकेशनल कोर्स बी फार्मा में एडमिशन लिये कई स्टूडेंट्स शुक्रवार को मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे थे. ये नाराज छात्र परीक्षा दिये जाने के बावजूद रिजल्ट और डिग्री नहीं मिलने की शिकायतें कर रहे थे. इनका आरोप था कि कहीं इनकी […]
बोधगया. औरंगाबाद के एस सिन्हा कॉलेज द्वारा सेल्फ फायनेंसिंग स्कीम के तहत चलाये जा रहे वोकेशनल कोर्स बी फार्मा में एडमिशन लिये कई स्टूडेंट्स शुक्रवार को मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे थे. ये नाराज छात्र परीक्षा दिये जाने के बावजूद रिजल्ट और डिग्री नहीं मिलने की शिकायतें कर रहे थे. इनका आरोप था कि कहीं इनकी बातें सुनी नहीं जा रही हैं.
फिलहाल रिजल्ट देना संभव नहीं : पता चला है कि एस सिन्हा कॉलेज में उपरोक्त कोर्स को चलाने के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा सही समय पर जरूरी सम्मति नहीं ली गयी. ऐसी स्थिति में इस कोर्स के तहत पढ़ाई और परीक्षा को लेकर कुछ भी सोचना संभव नहीं है. रजिस्ट्रार सीताराम सिंह के मुताबिक, ऐसी स्थिति में न तो परीक्षा की कॉपियाें की जांच संभव है और ना ही रिजल्ट दिया जा सकता है. डिग्री देने का भी सवाल नहीं उठता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement