27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुसुंडा में स्थिति सामान्य हटाये गये नौ मजिस्ट्रेट

गया: मानपुर के भुसुंडा व आसपास के इलाके में गुरुवार की सुबह उपद्रव का असली कारण बुधवार की सुबह भुसुंडा बाला पर इलाके में ऑटोचालकों व छात्रों में मारपीट की घटना है. यही घटना विवाद का असली रूप है. हालांकि, इस बारे में पुलिस अफसरों ने मगध आयुक्त, डीआइजी, डीएम व एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों […]

गया: मानपुर के भुसुंडा व आसपास के इलाके में गुरुवार की सुबह उपद्रव का असली कारण बुधवार की सुबह भुसुंडा बाला पर इलाके में ऑटोचालकों व छात्रों में मारपीट की घटना है. यही घटना विवाद का असली रूप है. हालांकि, इस बारे में पुलिस अफसरों ने मगध आयुक्त, डीआइजी, डीएम व एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों को गलत सूचना देकर गुमराह किया था. तब पुलिस ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी थी कि बुधवार की शाम में भुसुंडा मोड़ पर हुई मारपीट की घटना ही उपद्रव का मूल कारण है.

लेकिन, सच्चाई का खुलासा शुक्रवार को तब हुआ, जब मुफस्सिल इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह ने उपद्रव को लेकर थाने में प्राथमिकी (कांड संख्या-442/16) दर्ज की. इंस्पेक्टर ने एफआइआर में स्वीकार किया है कि 21 सितंबर की सुबह भुसुंडा बाला पर पर दौड़ने आये एक युवक को अॉटोचालक (भुसुंडा के कृष्णा मांझी का बेटा) कन्हैया मांझी उर्फ मरगिटिया ने धक्का मार दिया था. उस दौरान दोनों पक्षों में बकझक हुई. आसपास के लोगों ने समझा कर मामले को शांत करा दिया था.

सेना के 17 लोगों को मारा है, 34 को मारेंगे : इंस्पेक्टर के अनुसार, 21 सितंबर की शाम कन्हैया मांझी ने भुसुंडा बाला पर मुहल्ले के कैलाश चौधरी के बेटे श्रवण चाैधरी, भुसुंडा के हीरो मियां व अन्य लोगों की मदद से वहां दौड़ने आये युवकों की पिटाई कर दी थी. तब, स्थानीय लोगों ने समझा कर शांत करा दिया. लेकिन, गुरुवार की सुबह इस इलाके में करीब पांच-छह सौ उपद्रवी युवकों ने तोड़-फोड़ व आगजनी की. इंस्पेक्टर ने एफआइआर में लिखा है कि हंगामा के दौरान उपद्रवियों का नेतृत्व करनेवाले बार-बार बोल रहे थे कि सेना के 17 लोगों को मारा है, यहां 34 को मारेंगे. ऐसी ही बातें बोल कर उपद्रवियों को भड़काया जा रहा था. युवकों द्वारा कहा जा रहा था कि उनके एक साथी को मार दिया है और एक साथी घायल हो गया है. लेकिन, जब हंगामा कर रहे युवकों से मारे गये व घायल साथी से संबंधित पूछताछ की गयी, तो वे स्पष्ट जवाब नहीं दे सके.

अब केवल आठ स्थानों पर मजिस्ट्रेट : गुरुवार की सुबह उपद्रव होने के बाद डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक के संयुक्त आदेश के आलोक में मानपुर के चिह्नित किये गये 17 ठिकानों पर पुलिस पदाधिकारी सहित मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. लेकिन, शुक्रवार सुबह से ही मानपुर इलाके की स्थिति सामान्य रही. वाहनों की आवाजाही में कोई व्यवधान नहीं हुआ, तो डीएम के निर्देश पर वहां सुरक्षा व्यवस्था में थोड़ी नरमी बरती गयी. 17 में से नौ स्थानों पर से मजिस्ट्रेट सहित पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती हटा ली गयी. शुक्रवार की शाम तक सिर्फ आठ स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व मजिस्ट्रेट मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि दो शिफ्टों में 50-50 पुलिसकर्मियों की तैनाती चिह्नित किये गये आठ स्थानों पर की गयी है.

चार ऑटो मालिकों में दो ने एफआइआर के लिए दिया आवेदन : उपद्रवियों ने चार ऑटो में आग लगा कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था. लेकिन, शुक्रवार की रात तक चार में से दो ऑटो मालिकों ने ही एफआइआर करने के लिए थाने में आवेदन दिया था. फतेहपुर थाने के बदउआं के रहनेवाले अवध किशोर शर्मा के बेटे सुबोध शर्मा व मुफस्सिल थाने के भुसुंडा बाला पर मुहल्ले के रहनेवाले विजय कुमार सिन्हा ने अपनी-अपनी ऑटो के क्षतिग्रस्त करने से संबंधित शिकायत पुलिस से की है. ऑटो मालिक सुबोध शर्मा ने आवेदन में लिखा है कि गुरुवार की सुबह वह लखीबाग से एसएस कॉलोनी यात्रियों को लेकर जा रहा था. उपद्रवियों ने उनके ऑटो को रोका और उसमें सवार यात्रियों को उतार कर उनकी ऑटो बीआर2टी/4789 में आग लगा दी व 27 सौ रुपये भी लूट लिये. वहीं, ऑटो मालिक विजय कुमार सिन्हा का आरोप है कि उपद्रवियों ने ऑटो संख्या बीआर2एए/8287 को क्षतिग्रस्त कर दिया.

उपद्रवियों का शिकार हुए दो फल दुकानदार भी : गुरुवार की सुबह हुए उपद्रव का शिकार हुए कई दुकानदारों में से दो दुकानदार ही शुक्रवार की देर शाम तक सामने आये और एफआइआर के लिए थाने में आवेदन दिया. भुसुंडा के रहनेवाले मोहम्मद कलाम व बोधयगा थाने के सीढ़िया घाट के रहनेवाले हसनैन अख्तर ने आवेदन दिया है. फल दुकानदार मोहम्मद ने एफआइआर में शिकायत की है कि उपद्रवियों ने उनके फल दुकान में घुस कर करीब 96 सौ रुपये के सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, फल दुकानदार हसनैन अख्तर ने बताया कि उपद्रवियों ने दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित 6000 रुपये के सामान क्षतिग्रस्त कर दिया.

कृष्णा मांझी व उनके साथियों की खोजबीन में जुटी पुलिस : पुलिस के अनुसार, उपद्रव की घटना के मूल जड़ में ऑटोचालक व छात्रों के बीच हुई मारपीट का मामला है. इसकी तहकीकात में पुलिस ने मारपीट करनेवाले ऑटोचालक के रूप में भुसुंडा के कृष्णा मांझी का बेटा कन्हैया मांझी उर्फ मरगिटिया, भुसुंडा बाला पर मुहल्ले के कैलाश चौधरी के बेटे श्रवण चाैधरी व भुसुंडा के हीरो मियां की तलाश शुरू कर दी है. इनकी गिरफ्तारी होने के बाद छात्रों से मारपीट करनेवाले ऑटो चालकों की पहचान हो जायेगी. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद ही ऑटो चालक छात्रों की पहचान करेंगे.

घायल इंस्पेक्टर की हालत बिगड़ी : उपद्रवियों के शिकार इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह की हालत शुक्रवार को बिगड़ गयी. डॉक्टरों ने इंस्पेक्टर के सिर पर पत्थर से लगी चोट की जांच की, तो पता चला कि चोट का असर उनकी आंख तक पहुंच गया है. पत्थर की चोट से उनकी आंख के अंदरूनी पार्ट में जबरदस्त चोट लगी है. डॉक्टरों ने इंस्पेक्टर को पटना में किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ से चिकित्सीय सलाह लेने को कहा. शनिवार को इंस्पेक्टर बेहतर इलाज के लिए पटना जा सकते हैं या गया शहर के ही किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ से राय ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें