गया: मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि पितृपक्ष मेला में ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी खुद सुरक्षित नहीं हैं. श्री दफ्तुआर ने सीता कुंड मोड़ फल्गु के पूर्वी छोर के पास बने पुलिस कैंप का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि वह खुद उस जगह पर थे, यहां ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मियों को आसपास के कुछ लड़के छेड़ रहे थे. मोटरसाइकिल पर सवार ये लड़के भद्दे कमेंट्स करते हुए निकल जाते है. यहां कैंप में तैनात सिपाहियों के पास सुरक्षा के नाम पर केवल लाठियां ही होती हैं, ऐसे में यह लोग उन लड़कों का विरोध नहीं कर पाते. लड़कों की संख्या भी अधिक होती है, जबकि कैंप में महज चार या पांच पुलिसकर्मी रहते हैं. श्री दफ्तुआर ने कहा कि इस स्थिति में मेला क्षेत्र में सुरक्षा देना इन पुलिसकर्मियों के बस की बात नहीं है, क्योंकि यह लोग खुद असुरक्षित है.
BREAKING NEWS
सीएम को पत्र, पितृपक्ष मेले में सुरक्षित नहीं हैं महिला पुलिसकर्मी
गया: मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि पितृपक्ष मेला में ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी खुद सुरक्षित नहीं हैं. श्री दफ्तुआर ने सीता कुंड मोड़ फल्गु के पूर्वी छोर के पास बने पुलिस कैंप का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि वह खुद उस जगह पर […]
रोशनी का भी उचित इंतजाम नहीं
श्री दफ्तुआर ने कहा कि इस इलाके में रोशनी तक के इंतजाम नहीं है. ऐसे में यहां अपराधी प्रवृत्ति के लोग कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. अभी पितृपक्ष चल रहा है,इस रास्ते पर रोज तीर्थयात्री जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गयी है लेकिन अब तक कुछ भी सुधार नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement