देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार एक महिला की सात वर्ष की बेटी है, जिसे पुलिस थाने ले आयी है. छापेमारी के वक्त वह आंगनबाड़ी में पढ़ने गयी थी, फिलहाल उसे पुलिस संरक्षण में रखा गया है. डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि देह व्यापार के धंधे को कौन-कौन लोग चला रहे थे, उनकी पहचान की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार किये गये सभी लोगों की काउंसेलिंग की जा रही है. इस छापेमारी में कोतवाली, सिविल लाइंस, चंदौती, बोधगया व महिला थाने की पुलिस भी शामिल थी.
Advertisement
देह व्यापार के आरोप में 16 महिलाओं सहित 19 गिरफ्तार
गया: शहर के सराय रोड के पांच भवनों पर बुधवार की शाम करीब चार बजे पुलिस ने छापेमारी कर 16 महिलाओं व तीन पुरुषों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है. डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान पुलिस को सभी पांच ठिकानों से 350 पीस कंडोम व 30 हजार […]
गया: शहर के सराय रोड के पांच भवनों पर बुधवार की शाम करीब चार बजे पुलिस ने छापेमारी कर 16 महिलाओं व तीन पुरुषों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है. डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान पुलिस को सभी पांच ठिकानों से 350 पीस कंडोम व 30 हजार रुपये भी मिले हैं.
सभी को कोतवाली थाने में लाया गया व मामला दर्ज किया गया. बाद में सभी महिलाओं को महिला थाने में शिफ्ट कर दिया गया. कोतवाली थाने से मिली जानकारी के अनुसार, देह व्यापार के धंधे में संलिप्तता के आरोप में पकड़ी गयीं महिलाओं में ज्यादातर पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं व कुछ सराय रोड की भी हैं. साथ ही पुलिस की दबिश के दौरान नवादा के वारिसलीगंज का एक, गया के बेलागंज का एक व शहर के इकबाल नगर क्षेत्र का एक पुरुष भी मौके से पकड़ा गया है.
‘एक किरण आरोह’ ने की पहल
सराय रोड में बुधवार की की गयी कार्रवाई में ‘एक किरण आरोह’ नामक स्वयंसेवी संस्था की भी पहल रही. संस्था के निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि देह व्यापार में लिप्त महिलाओं को मुक्त कराने को लेकर गया की एसएसपी से बात की गयी थी. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया और डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि मुक्त करायी गयीं महिलाओं में से दो महिलाएं व एक पुरुष संचालक की भूमिका में हैं. उन्होंने बताया कि पकड़े गये दो पुरुष ग्राहक के रूप में पकड़े गये हैं. फिलहाल सभी महिलाओं को पुलिस संरक्षण में रखा गया है व काउंसेलिंग के बाद इन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि देह व्यापार में लिप्त एक महिला की एक सात वर्षीय बेटी भी है जो छापेमारी के वक्त किसी आंगनबाड़ी केंद्र में थी. बाद में उसे आंगनबाड़ी केंद्र से लाकर पुलिस संरक्षण में रखा गया है. अब गुरुवार को कोर्ट में सभी को पेश किया जायेगा व कोर्ट के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
छापेमारी के दौरान सराय रोड में मची रही अफरा-तफरी
बुधवार की शाम करीब चार से सात बजे तक सराय रोड के अलग-अलग ठिकानों पर की गयी पुलिसिया कार्रवाई को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. आसपास के दुकानदार व अन्य अपने-अपने प्रतिष्ठानों से छापेमारी का नजारा लेते रहे. इस दौरान पुलिस की गिरफ्त में आने वाली महिलाओं को पुलिस जीप में बैठाने के दौरान भी बड़ी संख्या में तमाशबीन जुटे रहे. बीच-बीच में पुलिस को भीड़ हटाने का भी काम करना पड़ा. हालांकि, मकानों से बाहर निकल रही महिलाएं अपने चेहरों को ढंक ले रही थी, फिर भी लोग उन्हें देखने को बेताब दिख रहे थे. इस कार्रवाई में काफी संख्या में सुरक्षाबलों को लगाया गया था, जिनमें कई महिला पुलिस अधिकारी व सिपाही भी शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement