27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति को स्थापित करने में अंतरराष्ट्रीय कानून फेल

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में अंतराष्ट्रीय शांति दिवस के मौके पर विश्व ‘शांति नये विकल्पों की आवश्यकता विषय’ पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने विश्व में शांतिपूर्ण सह अस्तित्व की महत्ता पर बल दिया. इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. गोष्ठी का शुभारंभ शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने शांति […]

गया: दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में अंतराष्ट्रीय शांति दिवस के मौके पर विश्व ‘शांति नये विकल्पों की आवश्यकता विषय’ पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने विश्व में शांतिपूर्ण सह अस्तित्व की महत्ता पर बल दिया. इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी.
गोष्ठी का शुभारंभ शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने शांति घंटे को बजा कर किया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो एसएन सिंह ने विश्व शांति को प्राचीन वेद व भारतीय शास्त्रों का हवाला देते हुए परिभाषित किया. स्कूल आॅफ लॉ एंड गवर्नेंस के संकायाध्यक्ष प्रो संजय प्रकाश श्रीवास्तव ने औपचारिक संस्थानों की उपयोगिता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि आत्म निर्णय के द्वारा विश्वशांति को स्थापित किया जा सकता है.

राजनीतिक विज्ञान विभाग के डॉ आलोक कुमार गुप्ता ने शांति को मानवता के लिए जरूरी बताया. साथ ही यह भी कहा कि अंतराष्ट्रीय कानून विश्व शांति को स्थापित करने की दिशा में असफल हो चुके हैं.

नये विकल्प के रूप में उन्होंने शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया. कहा कि जनसंख्या, धर्म, राजनीति व मीडिया में सामंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता है. शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो रेखा अग्रवाल ने विश्व शांति के लिए त्याग के महत्व पर बल दिया. छात्र कल्याण के अधिष्ठाता डॉ सनत कुमार शर्मा ने शांति के घंटे के महत्व पर रोशनी डाली. डाॅ पारिजात प्रधान ने शिक्षा में चरित्र निर्माण पर बल दिया. समाजशास्त्र विभाग के डॉ हरेश नारायण पांडेय ने धर्म, राजनीति, शिक्षा व राज्य को जोड़ने पर बल दिया. डाॅ प्रियरंजन ने सदाचार के पालन से विश्वशांति की बात कही. पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता व प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर डॉ जितेंद्र राम व डॉ अभय कुमार ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें