22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद के गांव में 29 लाख से बनेगा जलापूर्ति केंद्र

गया : परैया प्रखंड का बोकनारी शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी का पैतृक गांव होने के कारण अचानक चर्चा में आ गया है. मंत्री हो या सांसद, विधायक हो या अधिकारी सभी की जुबान पर बोकनारी गांव है. सोमवार की सुबह से ही बोकनारी गांव में अधिकारियों का आना-जाना शुरू हो गया है. गांव की स्थित […]

गया : परैया प्रखंड का बोकनारी शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी का पैतृक गांव होने के कारण अचानक चर्चा में आ गया है. मंत्री हो या सांसद, विधायक हो या अधिकारी सभी की जुबान पर बोकनारी गांव है. सोमवार की सुबह से ही बोकनारी गांव में अधिकारियों का आना-जाना शुरू हो गया है. गांव की स्थित देख सभी की आंखें हैरान रह गयीं. अधिकारी क्या जनप्रतिनिधियों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि क्या गांव की विकास से संबंधित कोई योजना ही नहीं बनी.
न शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और न ही सड़क. मंगलवार को पीएचइडी सह जिला प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, जदयू के वरीय नेता सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा व जदयू नेता सह पूर्व विधायक अजय पासवान ने बोकनारी का जायजा लिया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने गांव के विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर डीएम कुमार रवि से विचार-विमर्श किया. मंत्री ने अपने सहायक नीतीश कुमार को गांव में व्याप्त सुविधाओं की कमी से संबंधित सूची तैयार करने का निर्देश दिया. प्रभारी मंत्री वर्मा ने बताया कि गांव में पीने के लिए शुद्ध पानी की कमी थी. ऑन द स्पॉट ही निर्णय लिया गया और पीएचइडी के प्रधान सचिव को फोन कर बोकनारी गांव में 29 लाख रुपयों की लागत से मिनी जलापूर्ति योजना की एक यूनिट लगाने का निर्देश दिया. मंत्री ने बताया कि शहीद के घर के साथ-साथ गांव के हर घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही गांव के विकास से संबंधित योजनाअों को लेकर डीएम को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
पाकिस्तान के पीएम का पुतला फूंका
परैया. जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार की शाम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व व्यवसायियों ने परैया बाजार में आक्रोश मार्च निकला. साथ ही परैया बाजार स्थित शिवमंदिर चौक के पास पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला जलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें