22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही में 16 सिपाही निलंबित, चार से शो कॉज

सुरक्षा में कोताही को नहीं किया जायेगा बरदाश्त : एसएसपी गया : पितृपक्ष मेले में सुरक्षा प्रदान करने को लेकर तैनात किये गये पुलिसकर्मियों में 16 सिपाहियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने व तैनाती वाले स्थलों से गायब रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. साथ ही, चार अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा गया […]

सुरक्षा में कोताही को नहीं किया जायेगा बरदाश्त : एसएसपी
गया : पितृपक्ष मेले में सुरक्षा प्रदान करने को लेकर तैनात किये गये पुलिसकर्मियों में 16 सिपाहियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने व तैनाती वाले स्थलों से गायब रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. साथ ही, चार अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. शनिवार को पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जांच के दौरान अपनी ड्यूटी से गायब रहनेवाले सिपाही सविता कुमारी, अनीता कुमारी, पायल कुमारी, गुड़िया कुमारी, अनीता कुमारी, रामप्रवेश दुसाध, अमरेंद्र कुमार व राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इसी दौरान पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि रविवार को भी जांच के दौरान आठ सिपाही अपनी ड्यूटी से गायब मिले हैं व उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार को तीन पुलिस अफसरों से उनके गायब रहने को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की जांच में अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये आठ पुलिस अफसरों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी, जिनमें से कुछ ने अपना पक्ष रखा है. एसएसपी ने बताया कि प्राप्त जवाब के आलोक में उसकी सत्यता की जांच करायी जा रही है.
उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेले के दौरान सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी व ड्यूटी पर लगाये गये सिपाही व अफसर भी इसका ख्याल रखें. उल्लेखनीय है कि पितृपक्ष मेला को लेकर भागलपुर, डेहरी ऑन सोन व सासाराम से 800 महिला सिपाहियों को यहां भेजा गया है व मेला क्षेत्र व विभिन्न स्थानों पर उन्हें तैनात किया गया है. इसके अलावा पुरुष सिपाहियों व अफसरों (डीएसपी, इंस्पेक्टर,एसआइ व एएसआइ ) को भी तैनात किया गया है. एसएसपी के मुताबिक मेले को लेकर हथियारबंद व लाठी पार्टी सहित कुल ढ़ाई हजार सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें