* सीओ पर मानहानि का केस करेंगी मुखिया
गया : परैया प्रखंड की करहट्टा पंचायत की मुखिया रेणु मिश्र व सीओ योगेंद्र प्रसाद सिंह समाहरणालय की विधि शाखा में शुक्रवार को भिड़ गये. दोनों एक मामले में नोटिस का जवाब देने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. फिर आपस में भिड़ गये. मुखिया ने सीओ पर अभद्र व्यवहार व अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया.
सीओ का कहना है कि मुखिया व उनके पति उलझ गये और भला-बुरा कहने लगे. जब वह अपनी गाड़ी में बैठने का प्रयास करने लगे, तो उनके साथ आये गांववालों ने आगे बैठ कर गाड़ी रोक दी. उनके हाथ की फाइल छीनने लगे व लगान की रसीद लेकर जमीन पर बिखेर दी.
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त उनके साथ अंचल निरीक्षक व ड्राइवर भी थे, जिन्होंने सब कुछ देखा. इस संबंध में मुखिया रेणु देवी ने बताया कि करहट्टा गांव में राजपुर मेन रोड से अरुणोदय मिश्र के घर तक ईंट सोलिंग रोड बनाने के लिए चतुर्थ वित्त आयोग से टेंडर पास हुआ.
यह महादलित टोले में जाने के लिए एकमात्र सड़क है. गांव के दीनानाथ सिंह व उनके तीन बेटे सज्जन सिंह, रंजन सिंह व चुन्नू सिंह मिल कर सड़क बनाने से रोक रहे हैं. उन्होंने आपत्ति जतायी है कि इस सड़क में बीच में करहा (नाली) की जमीन भर कर रास्ता बनाया जा रहा है.
मुखिया ने इस मामले को नकारते हुए कहा कि सीओ रुपये लेकर व दबंगों के हाथों बिक कर गलत रिपोर्ट पेश कर रहे हैं. टिकारी के डीसीएलआर व एसडीओ भी स्पॉट पर जाकर रिपोर्ट जमा कर चुके हैं. मुखिया डीएम से खुद वहां जाकर जांच करने की मांग करते हुए कहा कि अगर वह गलत हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें.
सीओ के उकसावे पर गांव के दबंगों ने हाइकोर्ट में केस किया है. इस बारे में डीएम से कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी है. समाहरणालय की विधि शाखा में शुक्रवार को दोनों रिपोर्ट के साथ पहुंचे थे. इसी बीच दोनों उलझ पड़े. विधि शाखा के प्रभारी शंभू कुमार भी वहीं मौजूद थे.
मुखिया इस मामले को लेकर मीटिंग कर रहे प्रभारी मंत्री श्याम रजक व डीएम बाला मुरुगन डी के पास पहुंच गयीं. उन्होंने उनकी बातें सुनीं और सीओ को बुलाया. डीएम ने मुखिया से चार दिन का समय मांगा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर सही निर्णय लिया जायेगा.
मुखिया ने सीओ पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है. सीओ ने कहा कि उन्होंने मुखिया के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया है. आरोप झूठा है. उनका कहना है कि बिना अनापत्ति प्रमाणपत्र के ही करहा भर कर सड़क बनायी जा रही थी. इस पर ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने जांच कर रिपोर्ट भेजी है. वह डीएम को शनिवार को सभी रिपोर्ट देकर वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे. सरकारी कागजात व फाइल छीनने व गाड़ी रोक कर मजमा जुटाने को लेकर डीएम से कार्रवाई करने का आग्रह भी करेंगे.
* डीएम को रिपोर्ट सौंप कर मुखिया के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करेंगे सीओ