23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदनशील पूजा पंडालों में लगाये जायें सीसीटीवी कैमरे : डीएम

गया : बकरीद से शुरू हाेनेवाले त्याेहाराें काे लेकर रविवार काे समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधि-व्यवस्था पर चर्चा की गयी. समीक्षा बैठक में बकरीद, पितृपक्ष मेला व दुर्गापूजा के मद्देनजर शांति समितियाें के गठन पर भी चर्चा की गयी. बैठक में पूजा समितियाें व ताजिया जुलूस के […]

गया : बकरीद से शुरू हाेनेवाले त्याेहाराें काे लेकर रविवार काे समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधि-व्यवस्था पर चर्चा की गयी.
समीक्षा बैठक में बकरीद, पितृपक्ष मेला व दुर्गापूजा के मद्देनजर शांति समितियाें के गठन पर भी चर्चा की गयी. बैठक में पूजा समितियाें व ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस निर्गत करने, धारा 107 के अंतर्गत कार्रवाई कर वारंटाें का तामिला करने सहित सभी विंदुआें पर विमर्श किया गया. डीएम कुमार रवि ने कहा कि पूजा समितियाें के भाैतिक सत्यापन के बाद ही लाइसेंस दिये जायें. सभी पूजा समितियाें का कम्युनिकेशन प्लान बना लें, जिसमें पूजा समितियाें के लाेगाें का माेबाइल संख्या अंकित रहे. सभी पूजा पंडालाें में अग्निशमन की व्यवस्था जरूरी है. संवेदनशील पूजा पंडालाें में सीसीटीवी लगा हाेना चाहिए, वीडियाेग्राफी भी करायी जाये. उन्हाेंने कहा कि ऐसे स्थानाें काे चिह्नित कर प्रस्ताव दें, जहां दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया जाना है. रावण वध के कार्यक्रम मे समुचित बैरिकेडिंग करायी जाये. पर्व-त्याेहाराें के माैके पर अश्लील गाना व पाेस्टर के खिलाफ सख्ती बरतने का निर्देश दिया. रात 10 बजे के बाद डीजे व ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित रहेगा.
जबरदस्ती चंदा लेने पर राेक लगायें. शांति समिति की बैठक नहीं करनेवाले थानाध्यक्षाें काे एसएसपी गरिमा मलिक ने फटकार लगायी. उन्हाेंने कहा कि साेमवार काे 12 बजे तक शांति समिति की बैठक कर उन्हें सूचित करें. उन्हाेंने कहा कि जाे थानाध्यक्ष शांति समिति की बैठक नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई हाेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें