दर्द. एक जगह सीएम पहुंचे, पर दूसरे स्थानों की नहीं ली कोई सुध
Advertisement
जलजमाव को लेकर सड़क जाम
दर्द. एक जगह सीएम पहुंचे, पर दूसरे स्थानों की नहीं ली कोई सुध सड़क जाम करते आक्रोशित लोग. मानपुर : विगत सोमवार की देर शाम से भीषण बारिश के बाद मानपुर के नारायणनगर, भुसुंडा, विष्णुविहार कॉलोनी, नौरंगा, सिद्धार्थपुरी व कृष्णापुरी कॉलोनी सहित अन्य मुहल्लों में जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों ने शनिवार को […]
सड़क जाम करते आक्रोशित लोग.
मानपुर : विगत सोमवार की देर शाम से भीषण बारिश के बाद मानपुर के नारायणनगर, भुसुंडा, विष्णुविहार कॉलोनी, नौरंगा, सिद्धार्थपुरी व कृष्णापुरी कॉलोनी सहित अन्य मुहल्लों में जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों ने शनिवार को अपना धैर्य खो दिया और जगजीवन कॉलेज के पास गया-नवादा हाइवे को जाम कर दिया. घटना की जानकारी पाते ही डीएम कुमार रवि, प्रशिक्षु आइएएस प्रशांत कुमार, सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल, सीओ रामविनय शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की.
सड़क जाम करनेवालों में शामिल लोगों ने डीएम को बताया कि करीब पांच दिनों से उनके मुहल्लों में जलजमाव है. सलेमपुर पइन की जमीन पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण करने की वजह से पानी की निकासी रुक गयी है. अगर बरसात के पहले पइन की सफाई हो जाती और अतिक्रमण हटा दिया जाता, तो ऐसी भयावह स्थिति नहीं बन पाती. लोगों ने डीएम से कहा कि कितना हास्यप्रद स्थिति है कि यहां से चंद दूरी पर स्थित पंतनगर व अशोक विहार कॉलोनी में जलजमाव होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पूरा प्रशासनिक महकमा पहुंच गया. लेकिन, नारायणनगर,
भुसुंडा, विष्णुविहार कॉलोनी, नौरंगा, सिद्धार्थपुरी व कृष्णापुरी कॉलोनी सहित अन्य मुहल्लों में जलजमाव की समस्या को देखने अब तक कोई नहीं अाया. जलजमाव से लोगों का जीना मुहाल है. ऐसी शिकायत सुन डीएम ने तुरंत सदर एसडीओ व सीओ से सलेमपुर पइन की सफाई व उसके अतिक्रमण से संबंधित जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement