गया: माड़नपुर-करसिल्ली जलापूर्ति प्रोजेक्ट पर अगले सप्ताह से काम शुरू हो जायेगा. इस योजना पर काम करनेवाली कंपनी ने वर्क ऑर्डर ले लिया है. तीन करोड़ 62 लाख रुपये का यह प्रोजेक्ट वर्षो से लंबित पड़ा था. पिछले साल 31 दिसंबर को इस योजना के लिए टेंडर को मंजूरी दी गयी थी. इसके तहत दंडीबाग में बोरिंग सेंटर तैयार कर पानी सप्लाइ की जायेगी.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, माड़नपुर जलापूर्ति योजना पर दो करोड़ 55 लाख व करसिल्ली जलापूर्ति योजना पर एक करोड़ सात लाख खर्च होंगे. इस योजना पर बेगूसराय की कंपनी मेसर्स अवधेश कुमार सिंह काम करेगी.
गौरतलब है कि यह प्रोजेक्ट 2007 में बना था, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से इसका टेंडर नहीं हो पा रहा था. जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि संवेदक ने वर्क ऑर्डर ले लिया है. अगले सप्ताह से इस पर काम शुरू हो जायेगा.