गया: बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ठगने वाले सात युवकों को बोधगया थाने की पुलिस ने शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कौशलेश कुमार सिंह की अदालत में पेश किया.
सीजेएम ने उत्तर प्रदेश के उनांव जिले के सुरेंद्र कुमार, अतुल भारती, शिव कुमार, विपिन कुमार, बिहार के मोतिहारी निवासी दीपक कुमार, छपरा निवासी अमरजीत व गोपालगंज के युगल किशोर मांझी को सेंट्रल जेल भेजने का आदेश दे दिया.
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ही सिमरी निवासी शिवराम कुमार ने बोधगया थाने में यूनाइटेड इंटरनेशनल ट्रेनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (ग्लोबल)के बोधगया शाखा इंचार्ज मुंद्रिका गोप पर नौकरी दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपये ठगी किये जाने का आरोप लगाया था. करीब डेढ़ माह पहले नौकरी के नाम पर 10 हजार रुपये उक्त कंपनी के कार्यालय में जमा कराया था. पर, काम नहीं मिलने के बाद वह रुपये वापस मांगने लगा. लेकिन, मुंद्रिका गोप द्वारा काम व रुपये दोनों में से कुछ भी नहीं उपलब्ध कराया गया. पुलिस ने शिकायत के आलोक में छापेमारी की व जगन्नाथ मंदिर के समीप से उक्त युवकों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके कार्यालय के कागजात की भी जांच की गयी.
उन्होंने बताया कि जांच के बाद मामला धोखाधड़ी का पाया और सातों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. बोधगया में लगभग तीन साल से इस कंपनी द्वारा बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश के सैकड़ों युवकों को रखा जाता है व उन्हें नौकरी दिलाने व मार्केटिंग की ट्रेनिंग देने के नाम पर रुपये ली जाती है. पुलिस मुंद्रिका गोप व अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.