गया: प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष आंबेडकर पार्क में धरना दिया. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार की नीतियों की आलोचना की और वेतनमान की मांग को लेकर 17 फरवरी को विधानसभा का अनिश्चितकालीन घेराव करने का निर्णय लिया.
धरने की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है और शिक्षकों के खिलाफ तानाशाही नीति अपनी रही है. धरने का संचालन जिला प्रवक्ता उपेंद्र वर्मा ने किया.
संघ की मांगों में समान काम के लिए समान वेतन, दक्षता परीक्षा आधारित छंटनी पर रोक, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखना, नियोजित शिक्षकों को नियोजन इकाई से बाहर ऐच्छिक स्थानांतरण आदि शामिल हैं. इस मौके पर शिक्षक फिरदौस, रंजीत कुमार राम, विजय कुमार, उपेंद्र कुमार मांझी, डॉ मधु शंकर चौधरी आदि शामिल थे.
घेराव को सफल बनाने का आह्वान
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष रीना कुमारी ने बयान जारी कर विधानसभा घेराव को सफल बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों ने अपनी आवाज बुलंद करने के लिए गांधी मैदान में बैठक की. बैठक में संघ के जिला सचिव रमेश कुमार, जिला महामंत्री मो शौकत अली, कृष्ण कुमार, उत्तम कुमार, सोहेब आलम, सुदेश पासवान, अमित कुमार, भोला कुमार, संजय पासवान, गौतम कुमार, अजीत कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.