बोधगया (गया) : जिले में सोमवार की शाम से हुई भारी बारिश के कारण एक ओर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, तो दूसरी ओर गया एयरपोर्ट के रनवे पर जलजमाव होने के कारण मंगलवार को दिल्ली-गया-वाराणसी-दिल्ली विमान सेवा रद्द कर दी गयी. सोमवार की रातभर व मंगलवार को दिन में भी बारिश होने के कारण एयरपोर्ट परिसर में जलजमाव हो गया.
Advertisement
एयरपोर्ट के रनवे पर पानी गया-दिल्ली उड़ान रद्द
बोधगया (गया) : जिले में सोमवार की शाम से हुई भारी बारिश के कारण एक ओर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, तो दूसरी ओर गया एयरपोर्ट के रनवे पर जलजमाव होने के कारण मंगलवार को दिल्ली-गया-वाराणसी-दिल्ली विमान सेवा रद्द कर दी गयी. सोमवार की रातभर व मंगलवार को दिन में भी बारिश होने के कारण […]
और जल निकासी की माकूल व्यवस्था नहीं होने के कारण रनवे पर भी पानी जमा रहा. विमानों को लैंड करने व उड़ान भरने में होने वाली परेशानी व खतरा को देखते हुए मंगलवार दिल्ली से गया आनेवाले विमान को गया में लैंड नहीं कराया जा सका. हालांकि, एयर इंडिया के पदाधिकारियों ने विमान को गया एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए रूट में परिवर्तन करते हुए विमान को दिल्ली से सीधे गया आने की जगह उसे पहले वाराणसी भेजा.
शाम करीब पांच बजे तक रनवे से पानी हटाने का काम मोटर पंपों के माध्यम से किया जाता रहा, पर आसपास के गांवों से एयरपोर्ट परिसर में पानी के प्रवेश होते रहने के कारण अंत में निर्णय लिया गया कि विमान को वाराणसी से ही दिल्ली वापस कर दिया जाये. इस विमान से गया एयरपोर्ट के रास्ते 54 यात्री वाराणसी व दिल्ली जाने वाले थे.
एयर इंडिया के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इनमें से कुछ सड़क मार्ग से पटना के रास्ते निकल गये व कुछ बुधवार को गया से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. हालांकि, यह भी तभी संभव है, जब मौसम साफ रहे व जोरदार बारिश नहीं हो. उल्लेखनीय है कि गया एयरपोर्ट पर जलजमाव को खत्म करने को लेकर पहले से ही रणनीति व योजनाएं बनती आ रही हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में सार्थक कदम नहीं उठाया गया, जिसका खामियाजा जरूरी कार्यों से सफर करने वालों को भुगतना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement