31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने संभाला साफ-सफाई का मोरचा, खुद चलाया कुदाल

गया : पितृपक्ष मेले की तैयारी का जायजा लेने रविवार को पहुंचे डीएम कुमार रवि ने संक्रामक अस्पताल में गंदगी देख कर खुद फावड़ा उठा लिया. इसके बाद साथ चल रहे अधिकारियों ने भी फावड़ा उठा कर साफ-सफाई शुरू कर दी. डीएम ने साफ-सफाई में खुद को शामिल कर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को संदेश दिया […]

गया : पितृपक्ष मेले की तैयारी का जायजा लेने रविवार को पहुंचे डीएम कुमार रवि ने संक्रामक अस्पताल में गंदगी देख कर खुद फावड़ा उठा लिया. इसके बाद साथ चल रहे अधिकारियों ने भी फावड़ा उठा कर साफ-सफाई शुरू कर दी. डीएम ने साफ-सफाई में खुद को शामिल कर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को संदेश दिया कि मेला के मौके पर आने वाले आगंतुकों के सेवार्थ व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये.
उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में खुले नाले पर ढक्कन लगाने व गोबर का ढेर हटाने का आदेश दिया.एसडीओ को इस दौरान आदेश दिया कि अस्पताल में जितना अतिक्रमण किया गया है, इसकी मापी जल्द करा कर अतिक्रमण हटायें. अस्पताल परिसर के चहारदीवारी तोड़ कर कूड़ा फेंके जाने का रास्ता बंद करने का आदेश दिया. इस मौके पर श्री रवि ने सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे सफाई अभियान को निष्ठा पूर्वक संचालित करें. इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाकर कूड़ा आदि को कूड़ेदान में फेंकने की सलाह देने का निर्देश दिया. सफाई अभियान में डीडीसी संजीव कुमार, प्रशिक्षु आइएएस प्रशांत कुमार, नगर आयुक्त विजय कुमार, सदर एसडीओ विकास जायसवाल, नगर निगम सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, इंडिया पावर के डीजीएम राकेश रंजन व डॉ अशोक कुमार सिन्हा आदि शामिल रहे.
इसके बाद डीएम अक्षयवट के पास निरीक्षण करने पहुंचे. यहां गंदगी देख कर नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगायी, साथ ही डीएम ने निर्देश दिया कि काम में जल्द तेजी लाकर इसे पूरा किया जाये. डीडीसी को सूर्यकुंड के सौंदर्यीकरण करने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया. इस पर डीडीसी ने कहा कि सौंदर्यीकरण की योजना तैयार कर ली गयी है. जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें